scorecardresearch
 

पाकिस्तान छोड़ दुबई भागा जरदारी का परिवार

पाकिस्तान में बगावत के सुर तेज हो गए हैं. बगावत के सुर इतने बुलंद हो चुके हैं कि पाक के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भी डर लगने लगा है. खबर है कि राष्ट्रपति जरदारी ने अपने परिवार को दुबई भगा दिया है. खबर के मुताबिक जरदारी का परिवार भारतीय समय के अनुसर सुबह सवा छह बजे की फ्लाइट नंबर ईके-605 से दुबई भागा है.

Advertisement
X
आसिफ अली जरदारी
आसिफ अली जरदारी

पाकिस्तान में बगावत के सुर तेज हो गए हैं. बगावत के सुर इतने बुलंद हो चुके हैं कि पाक के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भी डर लगने लगा है. खबर है कि राष्ट्रपति जरदारी ने अपने परिवार को दुबई भगा दिया है.

Advertisement

खबर के मुताबिक जरदारी का परिवार भारतीय समय के अनुसर सुबह सवा छह बजे की फ्लाइट नंबर ईके-605 से दुबई भागा है.

पाकिस्तान में मोहम्मद तहीरुल कादरी के नेतृत्व में हजारों लोगों ने संसद का घेराव किया है. हजारों की तादाद में लोग उस जगह तक जा पहुंचे हैं, जो पाकिस्तान की संसद का आखिरी सिक्योरिटी प्वाइंट है. ये जगह हाई सेंसटिव रेज जोन में आती है. पहले पाक सरकार ने आंदोलनकारियों को जिन्नाह एवेन्यू तक प्रदर्शन की इजाजत दी थी. लेकिन बैरिकेड तोड़कर हजारों की तादाद में लोग डी-स्क्वायर जा पहुंचे.

मोहम्मद तहीरुल कादरी ने पाकिस्तान में फैले भ्रष्टाचार और चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर आंदोलन छेड़ा है और ताजा हालात देखें तो पाकिस्तान अब गृहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा है.

Advertisement
Advertisement