अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेराड कुशनर ने बीते नंवबर हुए राष्ट्रपति चुनाव में एक महिला के तौर पर वोट डाला था. ये दावा अमेरिका की कई न्यूज़ एजेंसियां कर रही हैं. इवांका ट्रंप के पति जेराड का नाम 2009 से ही वोटर लिस्ट के महिला कॉलम में रजिस्टर है.
अमेरिका के वोटर लिस्ट रिकॉर्ड में यह खुलासा हुआ है, हालांकि ये साफ नहीं है कि ये उनकी गलती से हुआ है या फिर किसी अधिकारी की गलती की वजह से. कुशनर के प्रवक्ता की ओर से इस पर किसी भी तरह का बयान देने से इनकार किया गया.
ट्विटर पर हुए ट्रोल
इस खबर के आने के बाद कुशनर को ट्वविटर पर भी काफी ट्रोल किया जा रहा है. कुछ ने ट्वीट किया है कि शुक्र है कि अब कुशनर सऊदी अरब में भी ड्राइविंग कर सकेंगे.
I'm just happy that Jared Kushner can finally drive in Saudi Arabia
— Jess Dweck (@TheDweck) September 27, 2017
आपको बता दें कि इससे पहले भी कुशनर का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव रूस के दखल मामले में भी आया था. मामले में व्हाइट हाउस के सीनियर एडवाइजर जैरेड कुशनर की भूमिका को लेकर जांच की जा रही थी. दरअसल, कुशनर और रूसी अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी, जिसके चलते उनके रूस से गठजोड़ की बात कही जा रही है.Lock her up.https://t.co/MRMah4ibyt
— Full Frontal (@FullFrontalSamB) September 27, 2017