scorecardresearch
 

हिट गानों से पहले 13 बार 'फ्लॉप' हुए थे जस्सी...

जसबीर जस्सी के जिन गानों पर आप आज खूब झूमते हैं, एक दौर में उन्होंने लगातार असफलता का सामना किया है...

Advertisement
X
Jasbir Jassi
Jasbir Jassi

Advertisement

जिन भी सफल लोगों को हम देखते हैं, उनके हाथ यह एक ही प्रयास में नहीं आती. हकीकत तो यह है कि इसके पीछे होती है उनकी कड़ी मेहनत और असफलताओं का एक लंबा दौर.

सिंगर जसबीर जस्सी के नाम कई हिट गाने हैं और उनकी सफलता देखकर आज सभी हैरान भी होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऑडिशन के लिए जसबीर को 13 बार रिजेक्शन झेलना पड़ा था. लेकिन फिर सीखने की लगन ही थी, जो उनको इस मुकाम पर लेकर आई.

इस वीडियो में जानते हैं, कैसा था जसबीर के लिए असफलता का वह दौर और आज इस बारे में वह क्या महसूस करते हैं -

Advertisement
Advertisement