फ्रांस के अर्थशास्त्री ज्यां तिरोल को बाजार शक्ति और नियमन विषय पर शोध के लिए अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंस ने ‘कुछ शक्तिशाली कंपनियों के साथ उद्योगों को कैसे समझें और नियमन करें’ विषय की व्याख्या के लिए तिरोल को इस सम्मान के लिए चुना.
61 साल के तिरोल फ्रांस में ताउलोज स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में काम करते हैं. अकादमी ने कहा, ‘मध्य 1980 से और इसके बाद ज्यां तिरोल ने ऐसी बाजार विफलता पर शोध में नयी जान फूंकी.’ अकादमी ने कहा कि सरकार को विलय या उत्पादक संघों के साथ कैसे निपटना चाहिए और कैसे उन्हें एकाधिकार का नियमन करना चाहिए, ऐसे विषयों पर तिरोल के कार्यो का गहरा प्रभाव पड़ा.
अकादमी ने कहा, ‘कई लेखों और पुस्तकों में ज्यां तिरोल ने ऐसी नीतियां तैयार करने की सामान्य रूपरेखा प्रस्तुत की और दूरसंचार से बैंकिंग क्षेत्र में कई उद्योगों पर इसे लागू किया.’ अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार की घोषणा के साथ 2014 नोबेल पुरस्कारों की घोषणा पूरी हो गई है.
पिछले हफ्ते सप्ताह नोबेल जजों के पैनल ने चिकित्सा, भौतिकी, रसायन, साहित्य और शांति के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की थी. यह पुरस्कार 10 दिसंबर को अलफ्रेड नोबेल की पुण्यतिथि पर प्रदान किया जाएगा. उनका निधन 1896 में हुआ था. पिछले साल अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार तीन अमेरिकियों को प्रदान किया गया था.
(इनपुट: भाषा)