scorecardresearch
 

'उम्मीद करती हूं एक दिन आपकी बेटी...', कमला हैरिस पर JD Vance की अभद्र टिप्पणी पर भड़कीं हॉलीवुड एक्ट्रेस

जेडी वैंस ने 2021 में फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अमेरिकी सरकार कुछ ऐसी महिलाओं द्वारा चलाई जा रही हैं, जिनके बच्चे नहीं हैं. ये महिलाएं खुद अपनी जिंदगियों में दयनीय स्थिति में हैं और वे पूरे देश को इसी स्थिति में झोंक देना चाहती हैं. कमला हैरिस, पीट बटिगीग, एलेक्जेंड्रिया ओकासियो कॉर्टेज डेमोक्रेट्स का पूरा भविष्य ऐसी महिलाओं के हाथ में हैं, जिनके बच्चे नहीं हैं. 

Advertisement
X
जेनिफर एनिस्टन और जेडी वैंस
जेनिफर एनिस्टन और जेडी वैंस

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वैंस का कमला हैरिस को लेकर दिया गया एक पुराना बयान एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह हैरिस सहित कई महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं.

Advertisement

यह वीडियो 2021 के एक इंटरव्यू का है. इस वीडियो में वह कमला हैरिस, पीटे बुटिगीग और एलेक्जेंड्रिया ओकासियो कॉर्टेज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते देखे जा सकते है. 

वैंस ने 2021 में फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अमेरिकी सरकार कुछ ऐसी महिलाओं द्वारा चलाई जा रही हैं, जिनके बच्चे नहीं हैं. ये महिलाएं खुद अपनी जिंदगियों में दयनीय स्थिति में हैं और वे पूरे देश को इसी स्थिति में झोंक देना चाहती हैं. कमला हैरिस, पीट बटिगीग, एलेक्जेंड्रिया ओकासियो कॉर्टेज डेमोक्रेट्स का पूरा भविष्य ऐसी महिलाओं के हाथ में हैं, जिनके बच्चे नहीं हैं. 

वैंस के इसी पुराने वीडियो को लेकर अमेरिका के पॉपुलर सिटकॉम 'फ्रेंड्स' स्टार जेनिफर एनिस्टन ने कहा है कि मुझे यकीन नहीं हो रहा कि एक संभावित वाइस प्रेसिडेंट इस तरह की बातें कर रहा है. मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहती हूं, मिस्टर वैंस. मैं प्रार्थना करती हूं एक दिन आपकी बेटी अपने खुद के बच्चों को पैदा कर सके. उम्मीद करती हूं कि उसे विकल्प के तौर पर आईवीएफ का सहारा नहीं लेना पड़े. 

Advertisement

एनिस्टन ने कहा कि हम साथी के साथ भी और उसके बिना भी संपूर्ण हैं. हम बच्चों के साथ भी और उनके बिना भी कंपलीट हैं. जब भी हमारे शरीर का सवाल आता है, हमें चुनाव करना है कि खूबसूरत क्या है. यह फैसला हमारा और सिर्फ हमारा है. चलिए, खुद के लिए ये फैसला लें और उन युवा लड़कियों के लिए ये फैसला लें जो हमें उदाहरण के तौर पर देखती हैं. हमें संपूर्ण बनने के लिए शादी करने या मां बनने की जरूरत नहीं है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement