इजराइल की राजधानी येरुशलम में गुरुवार को एक शख्स ने गे परेड में शामिल लोगों पर ताबड़तोड़ चाकूओं से वार कर दिया. घटना में छह लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मौके पर सादे कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को फौरन गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी यीशाई श्लीस्सेल तीन हफ्ते पहले ही जेल से रिहा हुआ था. साल 2005 में ऐसे ही एक परेड में उसने कई लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया था.
सुपरमार्केट में घात लगाए बैठा था शख्स
चश्मदीदों ने बताया कि आरोपी शख्स ने लंबी कोट पहन रखी थी और उसका हाथ कोट की जेब में था. जैसे ही वो परेड के पास पहुंचा लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. आरोपी से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि वो परेड के
रूट में आने वाले एक सुपरमार्केट में घात लगाकर बैठा था. जैसे ही परेड वहां पहुंची उसने हमला शुरू कर दिया.
जेल से छूटते ही दी थी धमकी
गौरतलब है कि जेल से छूटने के बाद उसने एक वेबसाइट को इंटरव्यू दिया था जिसमें उसने गे परेड का कड़ा विरोध किया था. उसने दावा किया था कि ऐसे आयोजन इजराइल के लोगों को 'दूषित' करते हैं. साथ ही धमकी भी दी थी
वो अपना 'संघर्ष' जारी रखेगा.
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने घटना की निंदा की है.