इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. हालात इतने खराब हैं कि अब जंग के आसर दिखने लगे हैं. दोनों तरफ से रॉकेट दागे जा रहे हैं, कई लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है और लगातार आरोप-प्रत्यारोप का खेल चल रहा है. इस बीच इजरायल की तरफ से सबसे ज्यादा निशाना आतंकी संगठन हमास पर साधा जा रहा है. ये वही संगठन है जिसने मंगलवार को इजरायल पर 130 रॉकेट दाग दिए थे. अब बिगड़ती परिस्थिति के बीच इजरायल के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता कर वर्तमान स्थिति पर विस्तार से बात की है.
हमास की कार्रवाई पर इजरायल की तीखी प्रतिक्रिया
प्रेस वार्ता में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता Lior Haiat, IDF प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जॉनथन कोनरिकस और मिकी रोजनफील्ड शामिल हुए. तीनों ने ही हमास की कायराना हरकत की कड़े शब्दों में आलोचना की और दावा किया कि उस संगठन की तरफ से इजरायल के रिहायशी इलाकों में रॉकेट दागे गए. इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने साफ शब्दों में कहा कि हमास की तरफ से युद्ध को भड़काने वाली कार्रवाई की जा रही है.
वहीं सेना की तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल जॉनथन कोनरिकस ने जानकारी दी कि गाजा में कई लोगों के मरने की खबर है. उन्होंने बताया कि हमास और इस्लामिक जिहाद फैलाने वाले कुछ लोग इस तबाही को अंजाम दे रहे हैं और इजरायल पर इसका आरोप मढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं हमले में मारी गईं भारतीय महिला का भी जिक्र किया गया है और जानकारी मिली है कि इजरायल के राष्ट्रपति ने पीड़ित के परिवार से बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की है.
क्लिक करें- इज़रायल और फिलीस्तीन बार-बार क्यों लड़ते हैं? अब क्यों भिड़े, कितनी पुरानी है दुश्मनी?
नेतन्याहू ने दी चेतावनी
इजरायल की मानें तो हमास की तरफ से लगातार भड़काने वाली कार्रवाई की जा रही है. रॉकटे हमले के जरिए मासूमों को शिकार बनाया जा रहा है और रिहायशी इलाकों में लोगों को मारने पर जोर दिया जा रहा है. अब हमास की तरफ से तो ये सब होता दिख ही रहा है, इसके अलावा इजरायल भी जवाबी कार्रवाई करने में गुरेज नहीं कर रहा है. उनकी तरफ से लगातार हवाई हमलों के जरिए ही मुंहतोड़ जवाब देने का प्रयास हो रहा है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तरफ से कह दिया गया है कि वे हमास के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे और हर हमले का कड़ा जवाब देंगे.
इजरायल की जवाबी कार्रवाई
वहां की सरकार की तरफ से बताया गया है कि उन्होंने अब तक कुछ 30 हमास आतंकियों का सफाया कर दिया है. जानकारी मिली है कि पांच आतंकियों को एक टनल के अंदर मौत के घाट उतारा गया है. आने वाले दिनों में ये खूनी संघर्ष और ज्यादा बढ़ता दिख सकता है और कई मासूमों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता है.