भारतीय-अमेरिकी लेखिका झुम्पा लाहिड़ी को उनकी रचना ‘द लोलैंड’ के लिए इस साल के मैन बुकर पुरस्कार के संभावितों में शामिल किया गया है.
झुम्पा की इस रचना में 1960 के दशक के कोलकाता में दो भाइयों सुभाष और उदयन की कहानी है. संभावितों की सूची में इस रचना के अलावा पांच अन्य लोगों की रचनाएं भी शामिल हैं जिसमें तीन महिलाएं हैं. 50 हजार पाउंड के इस पुरस्कार के विजेता की घोषणा अगले महीने यहां की जाएगी.
लंदन में जन्मी और न्यूयार्क में बसी 46 वर्षीय झुम्पा पश्चिम बंगाल के अप्रवासी परिवार में पैदा हुई थी. वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की कला एवं मानवता संबंधी समिति की सदस्य भी हैं.