scorecardresearch
 

फेसबुक पर किसी और के करीब गई पत्‍नी, पति ने उतार दिया मौत के घाट

एक ठुकराया हुआ पति अपनी पत्‍नी के फेसबुक एकाउंट पर नजर रख रहा था. जब उसे यह पता चला कि उसकी पत्‍नी किसी और के करीब जा रही है तो वह गुस्‍से से भर गया. इसके बाद उसने चाकू से हमला कर सड़क पर पत्‍नी को मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
X

एक ठुकराया हुआ पति अपनी पत्‍नी के फेसबुक एकाउंट पर नजर रख रहा था. जब उसे यह पता चला कि उसकी पत्‍नी किसी और के करीब जा रही है तो वह गुस्‍से से भर गया. इसके बाद उसने चाकू से हमला कर सड़क पर पत्‍नी को मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement

डेली मेल के मुताबिक मामला ब्रिटेन के ल्‍यूस का है. दरअसल, टाय मेडलेंड और उसकी पत्‍नी समांथा के बीच संबंध कुछ ठीक नहीं थे. इस साल जनवरी में समांथा उसका घर छोड़कर अपने एक दोस्‍त के घर चल गई.

हालांकि मेडलेंड ने समांथा को कई मौकों पर मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी क्‍योंकि उसे उसका बर्ताव ठीक नहीं लगता था. समांथा उसे छोड़कर जा चुकी थी लेकिन वह इस बात को कबूल नहीं कर पा रहा था और उसने उसके फेसबुक एकाउंट पर नजर रखनी शुरू कर दी.

मेडलेंड को समांथा के फेसबुक एकाउंट का पासवर्ड पता था. मेडलेंड को पता लग गया था कि उसे छोड़ने के बाद उसकी पत्‍नी किसी दूसरे शख्‍स के करीब चली गई है. उसने देखा कि समांथा क्रिस वुड्स नाम के एक शख्‍स से काफी बात कर रही है और वह उसे फेसबुक पर मैसेज भेजती है कि अब उसकी शादी टूट चुकी है.

Advertisement

यह देखकर मेडलेंड जलन से भर गया. उसे लगने लगा कि समांथा उसे धोखा दे रही है और उसने बदला लेने की ठान ली.

घटना के दिन समांथा अपना सामान लेने आई थी और मेडलेंड चार चाकुओं के साथ उससे मिलने पहुंचा. बातचीत के दौरान वह अचानक भड़क गया और उसने एक चाकू से समांथा पर हमला कर उसकी हत्‍या कर दी.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया कि घटना के दिन मेडलेंड ने अपने दोस्‍तों को मैसेज किया था कि उसकी मंशा हत्‍या करने के बाद खुदकुशी करने की है. हालांकि उसने हत्‍या के आरोप से इनकार किया है. कोर्ट में मामले की सुनवाई जारी है.

Advertisement
Advertisement