scorecardresearch
 

अचानक यूक्रेन पहुंचे बाइडेन ने किए बड़े ऐलान, रूस की बढ़ेंगी मुश्किलें

जो बाइडेन कीव पहुंचे हैं. उन्होंने कहा है कि अमेरिका यूक्रेन को करोड़ों डॉलर की सैन्य सहायता देगा. उन्होंने कहा है कि यूक्रेन को अमेरिका की मदद जारी रहेगी और रूस की मदद करने वालों पर प्रतिबंध और कड़े किए जाएंगे. जेलेंस्की ने बाइडेन से मुलाकात के बाद एक साझा बयान जारी किया है.

Advertisement
X
जो बाइडेन जेलेंस्की से मिले हैं (Photo- Reuters)
जो बाइडेन जेलेंस्की से मिले हैं (Photo- Reuters)

रूस-यूक्रेन युद्ध को एक साल पूरे होने के ठीक पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे हैं. उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की है और यूक्रेन को कई तरह के हथियार मुहैया कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को 50 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता देगा. अमेरिका जल्द ही आर्टिलरी गोला-बारूद, एंटी-आर्मर सिस्टम और एयर सर्विलांस रडार सहित महत्वपूर्ण उपकरणों की एक अतिरिक्त डिलीवरी की घोषणा करेगा. 

Advertisement

बाइडेन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को 50 करोड़ डॉलर का नया सैन्य सहायता पैकेज देगा जिसकी घोषणा मंगलवार को की जाएगी.

व्हाइट हाउस की तरफ से जारी एक बयान में बाइडेन ने कहा, 'यात्रा के दौरान मैं यूक्रेनी लोगों को हवाई बमबारी से बचाने में मदद करने के लिए आर्टिलरी गोला-बारूद, एंटी-आर्मर सिस्टम और एयर सर्विलांस रडार सहित महत्वपूर्ण उपकरणों की एक और डिलीवरी की घोषणा करूंगा. साथ ही मैं यह भी बताऊंगा कि इस सप्ताह के अंत में, हम उन कंपनियों और लोगों के खिलाफ प्रतिबंध और कड़े करेंगे जो रूस को युद्ध में मदद कर रहे हैं.'

बाइडेन का यह पहला कीव दौरा है और जिन परिस्थितियों में उनका यह दौरा हो रहा है वो बेहद ही अहम है. जेलेंस्की ने जो बाइडेन से मुलाकात के दौरान कहा, 'आपकी यात्रा सभी यूक्रेनी लोगों के समर्थन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण संकेत है.' जेलेंस्की ने कहा कि बाइडेन के साथ उन्होंने लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले हथियारों पर चर्चा की.

Advertisement

जो बाइडेन ने जेलेंस्की से मुलाकात को लेकर कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने लिखा, 'यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को एक साल होने को हैं, इस बीच मैं आज राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलने और यूक्रेन के लोकतंत्र, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए कीव में हूं.'

बाइडेन ने कहा कि जब पुतिन ने एक साल पहले अपने आक्रमण को शुरू किया था तब उन्होंने सोचा था कि यूक्रेन कमजोर है और पश्चिमी देश एकजुट नहीं हैं. उन्होंने सोचा कि ऐसे में उन्हें कोई चुनौती नहीं मिलेगी लेकिन वो पूरी तरह गलत साबित हुए. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य, आर्थिक और मानवीय मदद की है और अटलांटिक से लेकर प्रशांत महासागर तक के राष्ट्रों का एक गठबंधन बनाया है. यूक्रेन को यह समर्थन आगे भी मिलता रहेगा.

अमेरिका यूक्रेन का साझा बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद जेलेंस्की ने एक साझा टेलिविजन बयान में कहा है कि लोकतांत्रिक दुनिया ये ऐतिहासिक जंग जीत कर रहेगी.

जेलेंस्की ने कहा, 'अमेरिका और यूरोप के रिश्ते इतिहास के सबसे अहम पड़ाव पर हैं. आज की हमारी बातचीत सफल रही है और इस यात्रा के नतीजे युद्ध के मैदान में भी दिखेंगे. यूक्रेन को अबराम्स टैंक देने के अमेरिका के फैसले से यूक्रेन की सेना मजबूत हुई है.'

Advertisement

जेलेंस्की ने बाइडेन का आभार जताते हुए कहा कि अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को काफी अहम पैकेज मिलने वाला है जिससे रूसी आक्रामकता को कड़ा जवाब मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement