जो बाइडन 20 जनवरी यानी बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. बाइडन के साथ, कमला हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत और महिला उप-राष्ट्रपति के पद की शपथ लेंगी. कोरोना वायरस की महामारी और यूएस कैपिटल में 6 जनवरी को ट्रंप समर्थकों की हिंसा की वजह से इस बार का शपथ ग्रहण समारोह बहुत अलग होने वाला है. सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर, इस बार अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन डीसी में 25,000 नेशनल गार्ड्स की तैनाती की गई है.
अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई को ऐसे इनपुट मिले थे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक वॉशिंगटन ही नहीं, अमेरिका के 50 राज्यों की राजधानियों में बवाल कर सकते हैं. लिहाजा व्हाइट हाउस की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
कितने बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह?
बाइडन और कमला हैरिस का शपथ ग्रहण समारोह अमेरिकी समयानुसार 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगा यानी भारत के समयानुसार रात 10.30 बजे ये कार्यक्रम होगा. बाइडन इसके बाद लोगों को संबोधित करेंगे और अगले चार सालों के कार्यकाल के लिए अपना विजन पेश करेंगे.
इस साल कैपिटल हिल से व्हाइट हाउस तक होने वाली पब्लिक परेड नहीं होगी. इसके बजाय, एक वर्चुअल परेड का आयोजन किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में लेडी गागा राष्ट्रगान गाएंगी और जेनिफर लोपेज भी म्यूजिकल परफॉर्मेंस देंगी. लेडी गागा के अलावा, जस्टिन टिम्बरलेक, डेमी लोवाटो, गार्थ ब्रुक्स, जॉन लीजेंड समेत तमाम कलाकार इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.
कैसे और कहां देखें कार्यक्रम
अमेरिका के तमाम टेलिविजन नेटवर्क (CNN, FOX, ABC, NBC) समेत बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह का प्रसारण करेंगे. इसके अलावा, आप सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी शपथ ग्रहण के कार्यक्रम को देख सकते हैं. व्हाइट हाउस की आधिकारिक वेबसाइट और बाइडन इनॉगरल कमिटी के यूट्यूब चैनल पर भी इसका लाइव टेलिकास्ट होगा.
शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन होगा?
कोरोना महामारी के बीच हो रहे शपथ ग्रहण समारोह में सभी वीआईपी, कैबिनेट मेंबर्स, सांसद और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश मौजूद हो सकते हैं. अमेरिका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस कार्यक्रम में शामिल होंगे जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से इनकार कर चुके हैं. अमेरिका के इतिहास में ये एक अनोखी घटना होगी जब राष्ट्रपति की गैर-मौजूदगी में सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होगी.