भारतीय मूल की अमेरिकी नेता कमला हैरिस को औपचारिक तौर पर डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है. गुरुवार को डेमोक्रेट्स कन्वेंशन में कमला हैरिस ने संबोधन दिया, जिसके बाद राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने उनकी जमकर तारीफ की. जो बिडेन ने कहा कि कमला हैरिस की आवाज़ शक्तिशाली है, जो असली अमेरिका की कहानी सुनाती है.
जो बिडेन ने कहा कि अगले राष्ट्रपति का सबसे अहम काम यही होगा कि वह हर अमेरिकी नागरिक में विश्वास पैसा करे. मैं ये अकेला नहीं करूंगा, बल्कि मेरे साथ एक शानदार उपराष्ट्रपति होंगी जो कमला हैरिस हैं.
डेमोक्रेट्स नेता ने इस दौरान कमला हैरिस के पारिवारिक संघर्ष, सीनेटर के तौर पर उनके काम की तारीफ की. जो बिडेन ने कहा कि पिछले कुछ वक्त में महिला, अश्वेत महिला, अश्वेत अमेरिकी, साउथ एशियन अमेरिकी और बाहरी लोगों के साथ अत्याचार हुआ है, लेकिन अब वक्त इसे खत्म करने का है.
बता दें कि डेमोक्रेट्स पार्टी का चार दिवसीय कन्वेंशन गुरुवार को जो बिडेन के संबोधन के साथ खत्म हुआ. इस बार ये कन्वेंशन डिजिटली हुआ, जिसकी शुरुआत मिशेल ओबामा के भाषण से हुई. जबकि इस दौरान बराक ओबामा, हिलेरी क्लिंटन ने भी संबोधन दिया. बुधवार को कमला हैरिस ने संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को स्वीकारा था.
अमेरिका में इस बार नवंबर को चुनाव होने हैं, कोरोना संकट के बीच होने वाले इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के सामने जो बिडेन हैं. वही उपराष्ट्रपति पद की रेस में माइक पेंस और कमला हैरिस आमने-सामने हैं.