कई घंटों के बाद भी अब तक अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम परिणाम सामने नहीं आ सके हैं. कई राज्यों में अभी भी वोटों की गिनती जारी है. इस बीच विस्कॉन्सिन में वोटों की गिनती फिर से करवाने और मिशिगन में मतगणना रुकवाने के लिए ट्रंप खेमा कोर्ट पहुंच चुका है. वहीं दूसरी ओर ट्रंप के जीत के दावे पर कटाक्ष करते हुए जो बाइडेन ने एक ट्वीट किया है.
राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट्स के उम्मीदवार जो बाइडेन ने ट्वीट में लिखा है कि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा यह लोग तय करते हैं इसका दावा नहीं किया जा सकता है. बाइडेन ने लिखा, "सत्ता ली नहीं जा सकती है और ना ही इसका दावा किया जा सकता है, यह लोगों से मिलती है, और यह उनकी इच्छा है जो यह निर्धारित करती है कि संयुक्त राज्य का राष्ट्रपति कौन होगा."
Power can't be taken or asserted, it flows from the people, and it's their will that determines who will be the President of the United States.
— Joe Biden (@JoeBiden) November 4, 2020
आपको बता दें कि इससे पहले दिन में ट्रंप ने चुनाव में जीत का दावा किया और इसे "अमेरिकी जनता पर एक धोखा" कहा था. उन्होंने कहा था, "सच कहूं, तो हमने यह चुनाव जीत लिया." उन्होंने यह भी कहा था कि मतगणना को रोकने के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई की योजना बनाई हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
ट्रंप ने कहा था, "अचानक सब कुछ बंद हो गया. यह अमेरिकी जनता पर एक धोखा है. यह हमारे देश के लिए शर्मिंदगी है. हम इस चुनाव को जीतने के लिए तैयार थे. सच कहूं, तो हमने यह चुनाव जीत लिया."
कई मांगों के साथ कोर्ट गया ट्रंप खेमा
ट्रंप कैंपेन ने बुधवार को मिशिगन में जहां वोटों की गिनती हो रही है वहां सार्थक पहुंच प्रदान किए जाने तक मतगणना रोकने की अपील की है. बता दें कि मिशिगन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के वोटों की गिनती की जा रही है जिसमें जो बिडेन का पलड़ा फिलहाल भारी नजर आ रहा है. इसके साथ ही ट्रंप कैपेन ने कोर्ट से विस्कॉन्सिन राज्य में वोटों की गिनती फिर से कराए जाने की भी मांग की है. बता दें कि विस्कॉन्सिन में बिडेन को जीत हासिल हुई है.