scorecardresearch
 

US राष्ट्रपति चुनाव: ट्रंप के जीत के दावे पर बाइडेन का निशाना, कहा- लोग करते हैं तय

ट्रंप के चुनाव में जीत के दावे पर कटाक्ष करते हुए जो बाइडेन ने एक ट्वीट किया है. राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट्स के उम्मीदवार जो बाइडेन ने ट्वीट में लिखा है कि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा यह लोग तय करते हैं इसका दावा नहीं किया जा सकता है.

Advertisement
X
जो बाइडेन ने ट्रंप के दावे पर किया कटाक्ष (फाइल फोटो)
जो बाइडेन ने ट्रंप के दावे पर किया कटाक्ष (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभी नहीं आया राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम
  • जो बाइडेन ने ट्रंप के दावे पर साधा निशाना
  • ट्रंप ने किया था चुनाव में जीत का दावा

कई घंटों के बाद भी अब तक अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम परिणाम सामने नहीं आ सके हैं. कई राज्यों में अभी भी वोटों की गिनती जारी है. इस बीच विस्कॉन्सिन में वोटों की गिनती फिर से करवाने और मिशिगन में मतगणना रुकवाने के लिए ट्रंप खेमा कोर्ट पहुंच चुका है. वहीं दूसरी ओर ट्रंप के जीत के दावे पर कटाक्ष करते हुए जो बाइडेन ने एक ट्वीट किया है.

Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट्स के उम्मीदवार जो बाइडेन ने ट्वीट में लिखा है कि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा यह लोग तय करते हैं इसका दावा नहीं किया जा सकता है. बाइडेन ने लिखा, "सत्ता ली नहीं जा सकती है और ना ही इसका दावा किया जा सकता है, यह लोगों से मिलती है, और यह उनकी इच्छा है जो यह निर्धारित करती है कि संयुक्त राज्य का राष्ट्रपति कौन होगा."

आपको बता दें कि इससे पहले दिन में ट्रंप ने चुनाव में जीत का दावा किया और इसे "अमेरिकी जनता पर एक धोखा" कहा था. उन्होंने कहा था, "सच कहूं, तो हमने यह चुनाव जीत लिया." उन्होंने यह भी कहा था कि मतगणना को रोकने के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई की योजना बनाई हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

ट्रंप ने कहा था, "अचानक सब कुछ बंद हो गया. यह अमेरिकी जनता पर एक धोखा है. यह हमारे देश के लिए शर्मिंदगी है. हम इस चुनाव को जीतने के लिए तैयार थे. सच कहूं, तो हमने यह चुनाव जीत लिया."

कई मांगों के साथ कोर्ट गया ट्रंप खेमा

ट्रंप कैंपेन ने बुधवार को मिशिगन में जहां वोटों की गिनती हो रही है वहां सार्थक पहुंच प्रदान किए जाने तक मतगणना रोकने की अपील की है. बता दें कि मिशिगन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के वोटों की गिनती की जा रही है जिसमें जो बिडेन का पलड़ा फिलहाल भारी नजर आ रहा है. इसके साथ ही ट्रंप कैपेन ने कोर्ट से विस्कॉन्सिन राज्य में वोटों की गिनती फिर से कराए जाने की भी मांग की है. बता दें कि विस्कॉन्सिन में बिडेन को जीत हासिल हुई है.

 

Advertisement
Advertisement