डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार 77 वर्षीय जोसेफ आर बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को हराकर चुनाव जीत लिया है. ट्रंप को हराकर बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं. वह 20 जनवरी, 2021 को शपथ लेंगे.
जीत के बाद बाइडेन ने अपने समर्थकों को संबोधित किया और कहा कि अमेरिका के लोगों ने उनपर जो भरोसा दिखाया है वो अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा कि वे वादा करते हैं कि राष्ट्रपति बनने के बाद वे तोड़ने का नहीं, बल्कि जोड़ने का काम करेंगे.
WE THE PEOPLE के लिए जनादेश
जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका के लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है, ये जनादेश वी द पीपुल के लिए है. साथ ही 77 वर्षीय जो बाइडेन ने कहा कि वे एक ऐसा राष्ट्रपति बनने का वादा करते हैं, जो देश और समाज को तोड़ने का नहीं बल्कि जोड़ने का काम करेगा.
I believe that this is part of the mandate from the American people. They want us to cooperate.
— Joe Biden (@JoeBiden) November 8, 2020
That’s the choice I’ll make. And I call on the Congress — Democrats and Republicans alike — to make that choice with me.
लाल और नीले रंग में नहीं होंगे राज्य
जो बाइडेन ने स्पष्ट किया कि भले ही वो डेमोक्रेटिक उम्मीदवार रहे हों, लेकिन जीत के बाद वे पूरे अमेरिका के राष्ट्रपति हैं. उन्होंने कहा कि मैं जीत के बाद राज्यों को लाल रंग वाले और नीले रंग वाले के रूप में नहीं देखूंगा. मैं सभी राज्यों के साथ केवल संयुक्त राज्य अमेरिका के नजरिए से व्यवहार करूंगा. उन्होंने कहा कि भरोसा जीतने की दिल से कोशिश करेंगे. बता दें कि अमेरिका में डेमोक्रेट ब्लू कलर से पहचाने जाते हैं, जबकि लाल रंग रिपब्लिकन का है.
कोरोना के खिलाफ जंग का एक्शन प्लान
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि कोरोना के खिलाफ एक्शन प्लान बनाना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी. उन्होंने कल भी कहा था कि वे राष्ट्रपति बनते ही कोरोना के खिलाफ जंग का एक्शन प्लान देंगे.
चुनावी गर्मी को भूल जाएं
It’s time to put away the harsh rhetoric.
— Joe Biden (@JoeBiden) November 8, 2020
To lower the temperature.
To see each other again.
To listen to each other again.
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि अब वक्त बीती बातों को भूल जाने का है, रिह्टोरिक भूल कर आगे बढ़िए. अब चुनावी गर्मी को कम करिए, अब हमें फिर से एक दूसरे से मिलना होगा. अब हमें एक दूसरे की सुननी होगी.