scorecardresearch
 

अमेरिका: विनिंग स्पीच में बोले बाइडेन- भूल जाएं चुनावी गर्मी, कोई 'रेड-ब्लू' नहीं होगा

जीत के बाद बाइडेन ने अपने समर्थकों को संबोधित किया और कहा कि अमेरिका के लोगों ने उनपर जो भरोसा दिखाया है वो अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा कि वे वादा करते हैं कि राष्ट्रपति बनने के बाद वे तोड़ने का नहीं, बल्कि जोड़ने का काम करेंगे. 

Advertisement
X
अमेरिका निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (फोटो- पीटीआई)
अमेरिका निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'जीत के बाद बाइडेन ने किया देश को संबोधित'
  • 'वादा करता हूं, तोडूंगा नहीं...जोडूंगा'
  • नहीं होगा लाल और नीले रंग- बाइडेन

डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार 77 वर्षीय जोसेफ आर बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को हराकर चुनाव जीत लिया है. ट्रंप को हराकर बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं. वह 20 जनवरी, 2021 को शपथ लेंगे.

Advertisement

जीत के बाद बाइडेन ने अपने समर्थकों को संबोधित किया और कहा कि अमेरिका के लोगों ने उनपर जो भरोसा दिखाया है वो अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा कि वे वादा करते हैं कि राष्ट्रपति बनने के बाद वे तोड़ने का नहीं, बल्कि जोड़ने का काम करेंगे. 

WE THE PEOPLE के लिए जनादेश

जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका के लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है, ये जनादेश वी द पीपुल के लिए है. साथ ही 77 वर्षीय जो बाइडेन ने कहा कि वे एक ऐसा राष्ट्रपति बनने का वादा करते हैं, जो देश और समाज को तोड़ने का नहीं बल्कि जोड़ने का काम करेगा.  

लाल और नीले रंग में नहीं होंगे राज्य

जो बाइडेन ने स्पष्ट किया कि भले ही वो डेमोक्रेटिक उम्मीदवार रहे हों, लेकिन जीत के बाद वे पूरे अमेरिका के राष्ट्रपति हैं. उन्होंने कहा कि मैं जीत के बाद राज्यों को लाल रंग वाले और नीले रंग वाले के रूप में नहीं देखूंगा. मैं सभी राज्यों के साथ केवल संयुक्त राज्य अमेरिका के नजरिए से व्यवहार करूंगा. उन्होंने कहा कि भरोसा जीतने की दिल से कोशिश करेंगे. बता दें कि अमेरिका में डेमोक्रेट ब्लू कलर से पहचाने जाते हैं, जबकि लाल रंग रिपब्लिकन का है.

Advertisement

कोरोना के खिलाफ जंग का एक्शन प्लान

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि कोरोना के खिलाफ एक्शन प्लान बनाना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी. उन्होंने कल भी कहा था कि वे राष्ट्रपति बनते ही कोरोना के खिलाफ जंग का एक्शन प्लान देंगे. 

चुनावी गर्मी को भूल जाएं

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि अब वक्त बीती बातों को भूल जाने का है, रिह्टोरिक भूल कर आगे बढ़िए. अब चुनावी गर्मी को कम करिए, अब हमें फिर से एक दूसरे से मिलना होगा. अब हमें एक दूसरे की सुननी होगी. 

Advertisement
Advertisement