अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने दो दिन में दो बार भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बातचीत की है. उरी अटैक के बाद यह पहला मौका है जब भारत और पाक के उच्च स्तर के नेताओं ने आपस में बातचीत की हो.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक, अमेरिका ने भारत से कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ संबंध और खराब न करे. हालांकि, भारत पाकिस्तान को अलग-थलग करने की कोशिश कर रहा है और पाक पर कूटनीतिक दबाव भी बढ़ा रहा है.
यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली में भाग लेने गई सुषमा स्वराज न्यूयॉर्क में थी और उन्होंने यूएन में सोमवार को अपने भाषण में पाकिस्तान का मुद्दा उठाया था. हालांकि, अभी अमेरिका में चुनाव का वक्त है, बावजूद इसके वह भारतीय उपमहाद्वीप में हो रही घटनाओं पर नजर रख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों विदेश मंत्रियों की दोनों बातचीत में विषय पाकिस्तान रहा.
भारत ने पाकिस्तान का विरोध करते हुए सार्क समिट में भी नहीं जाने का फैसला किया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है. भारत पाकिस्तान के एमएफएन दर्जे को भी वापस लेने पर विचार कर रहा है.