scorecardresearch
 

Jordan Gas Leak: जॉर्डन में जहरीली गैस के रिसाव से 10 की मौत, 251 लोगों की हालत नाजुक

जॉर्डन में जहरीली गैस का रिसाव होने से 10 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. नागरिक सुरक्षा सेवा ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि विशेष टीमें अभी भी लीक से निपट रही हैं.

Advertisement
X
गैस लीक (फाइल फोटो)
गैस लीक (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जॉर्डन में जहरीली गैस का रिसाव
  • घटना में 10 की मौत, 251 घायल

जॉर्डन के अकाबा बंदरगाह पर एक स्टोरेज टैंक से क्लोरीन गैस रिसाव में 10 लोगों की मौत हो गई और 251 घायल हो गए. अधिकारियों और राज्य मीडिया ने सोमवार को इस घटना के बारे में सूचना दी. अधिकारियों ने बताया कि रिसाव की ये घटना तब हुई 25 टन क्लोरीन गैस से भरा टैंक जिबूती को निर्यात किया जा रहा था. 

Advertisement

सरकारी टेलीविजन के ट्विटर पेज पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में एक भंडारण टैंक को चरखी से गिरते हुए और जहाज के डेक से टकराते हुए दिखाया गया है. इसके बाद पीले रंग की गैस हवा में उठ रही है, जिसे देखकर लोग भाग रहे हैं. इससे पहले भी पब्लिक सिक्योरिटी डायरेक्टरेट ने बताया था कि गैंस टैंक को ले जाते समय गैस लीक हुई है.  

PM ने जांच के लिए SIT का गठन

नागरिक सुरक्षा सेवा ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि विशेष टीमें अभी भी लीक से निपट रही हैं. सरकारी टेलीविजन ने कहा कि निकासी विमानों को अकाबा भेजा जा रहा है. स्टेट टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधान मंत्री बिशर अल-खसावनेह अकाबा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली. राज्य टीवी ने सूचना मंत्री के हवाले से कहा कि इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री अल-खासवनेह बेहद गंभीर हैं और उन्होंने आंतरिक मंत्री की अध्यक्षता में घटना की जांच के लिए SIT का गठन किया है.

Advertisement

इलाके को किया गया था सील

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, निदेशालय ने कहा कि अधिकारियों ने घायलों को अस्पतालों में पहुंचाने के बाद इलाके को सील कर दिया और रिसाव से निपटने के लिए विशेषज्ञों को भेजा गया है. निदेशालय ने बताया कि इस घटना में 10 लोग मारे गए और करीब 200 लोग घायल हो गए हैं. राज्य द्वारा संचालित टीवी चैनल अल-ममलका ने कहा कि 199 का अभी भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 

आवासीय क्षेत्र से 15 मील दूर की घटना

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जमाल ओबेदत ने लोगों से अंदर रहने और खिड़कियां और दरवाजे बंद करने की अपील की है. हालांकि जहां यह गैस लीक हुई है, वहां से निकटतम आवासीय क्षेत्र करीब 25 किलोमीटर यानी 15 मील दूर है.
 

 

Advertisement
Advertisement