scorecardresearch
 

मीर पर हमले के विरोध में पाक पत्रकार ने सीएम पर जूता फेंका

लोकप्रिय समाचार एंकर हामिद मीर पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में एक पाकिस्तानी पत्रकार ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ की ओर जूता फेंका.

Advertisement
X

लोकप्रिय समाचार एंकर हामिद मीर पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में एक पाकिस्तानी पत्रकार ने पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ की ओर जूता फेंका.

Advertisement

पर्ल कॉंटिनेंटल होटल में शरीफ दक्षिण एशिया श्रम सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, जिसमें दक्षेस देशों के प्रतिनिधि शामिल थे. उसी दौरान पत्रकार ने उन पर जूता फेंका. हालांकि सुरक्षा अधिकारियों ने पत्रकार को सभागार से बाहर निकाल दिया.

पत्रकार इमदाद सधीर एक सिंधी प्रकाशन आवाज वेब टीवी से जुड़े हुए हैं. शरीफ की ओर जूता फेंकते हुए सधीर चिल्लाए कि आपकी सरकार ने हामिद मीर के हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए कुछ नहीं किया है.जूता मुख्यमंत्री के सामने जाकर गिरा.

हालांकि शरीफ इस बात से नाराज नहीं हुए और कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रत्येक नागरिक का अधिकार है. एक पत्रकार के काम के लिए पूरे पत्रकार समुदाय पर तोहमत नहीं लगाई जा सकती. उन्होंने कहा कि सरकार ने मीर पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने पत्रकार को छोड़ने का भी आदेश दिया.

Advertisement
Advertisement