scorecardresearch
 

जॉर्डन में लाइव शो के दौरान टीवी स्टूडियो में दो पत्रकारों के बीच मारपीट

जॉर्डन के एक लाइव टीवी शो 'Between Opposing Opinions' के दौरान स्टूडियो में आए दो मेहमानों में हाथापाई शुरु हो गई. शो में एंकर ने स्थिति को संभालने की काफी कोशिश की लेकिन दोनों में हाथापाई शुरू हो गई.

Advertisement
X

जॉर्डन के एक लाइव टीवी शो 'Between Opposing Opinions' के दौरान स्टूडियो में आए दो मेहमानों में हाथापाई शुरु हो गई. शो में एंकर ने स्थिति को संभालने की काफी कोशिश की लेकिन दोनों में हाथापाई शुरू हो गई.

Advertisement

शो में जिन दो मेहमानों को बुलाया गया था वह पेशे से पत्रकार थे. शो के दौरान इन दोनों में बहस इतनी तीखी होती चली गई कि ये दोनों डिबेट छोड़ आपस में कैसे भिड़ गए. दोनों दो छोर पर थे लिहाजा हमले के लिए स्टूडियो के टेबल को ही सहारा बनाया गया. इस हाथापाई के दौरान बेचारा एंकर तमाशबीन बनने के लिए मजबूर था. दोनों ने टेबल को अपने हाथों से उठा लिया और उस ओर फेंक दिया.

दोनों पत्रकार शो के दौरान सीरिया समस्या के बारे में बहस कर रहे थे. लेकिन बहस उस वक्त तीखी हो गई जब इन दोनों ने एक दूसरे पर पक्षपात करने का आरोप लगा दिया. दोनों ने एक दूसरे पर पैसे लेकर पक्ष बदलने का आरोप लगाया.

हाथापाई तब रुकी जब शो के प्रड्यूसर और वहां मौजूद कैमरामैन ने बीच बचाव किया और दोनों को अलग किया गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement