अमेरिका के मैनहट्टन कोर्ट के एक जज ने पति से संपर्क करने के प्रयास में विफल रही ब्रुकलिन की एक नर्स को अपने पति को फेसबुक के जरिए तलाक के दस्तावेज भेजने की मंजूरी दी है.
टाइम मैगजीन की एक रपट के मुताबिक, मैनहट्टन सर्वोच्च कोर्ट के न्यायाधीश मैथ्यू कूपर ने हाल में अपने फैसले में महिला को फेसबुक के जरिए अपने पति को तलाक का समन भेजने की मंजूरी दी थी.
यह हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह फैसला अन्य लोगों के लिए एक कानूनी मिसाल बनेगा या नहीं. एल्लानोरा बेदू (26) नामक महिला का विक्टर सेना ब्लड-जराकू से साल 2009 में एक सादे समारोह में विवाह हुआ था.
हालांकि बाद में उसने घानी की परंपरा के अनुसार विवाह करने से मना कर दिया, जिसका उसने पहले अपनी पत्नी से वादा किया था. इसके बाद उसने किसी को बताए बिना अपार्टमेंट छोड़ दिया. हालांकि इस दौरान फेसबुक पर वह समय-समय पर अपनी पत्नी से संपर्क में रहा.
कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि ब्लड-जराकू कोई काम नहीं करता. उसके पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस है और न ही रहने का कोई स्थायी ठिकाना.
यह पहला मौका नहीं है जब अमेरिका के किसी जज ने फेसबुक के जरिए कानूनी दस्तावेजों को भेजने की मंजूरी दी है.
पिछले साल एक व्यक्ति को सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए चाइल्ड सपोर्ट सिस्टम से संबंधित कानूनी दस्तावेजों को भेजने की मंजूरी दी थी.