scorecardresearch
 

अमेरिका में फेसबुक पर तलाक लेने की कोर्ट की मंजूरी

अमेरिका के मैनहट्टन कोर्ट के एक जज ने पति से संपर्क करने के प्रयास में विफल रही ब्रुकलिन की एक नर्स को अपने पति को फेसबुक के जरिए तलाक के दस्तावेज भेजने की मंजूरी दी है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अमेरिका के मैनहट्टन कोर्ट के एक जज ने पति से संपर्क करने के प्रयास में विफल रही ब्रुकलिन की एक नर्स को अपने पति को फेसबुक के जरिए तलाक के दस्तावेज भेजने की मंजूरी दी है.

Advertisement

टाइम मैगजीन की एक रपट के मुताबिक, मैनहट्टन सर्वोच्च कोर्ट के न्यायाधीश मैथ्यू कूपर ने हाल में अपने फैसले में महिला को फेसबुक के जरिए अपने पति को तलाक का समन भेजने की मंजूरी दी थी.

यह हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह फैसला अन्य लोगों के लिए एक कानूनी मिसाल बनेगा या नहीं. एल्लानोरा बेदू (26) नामक महिला का विक्टर सेना ब्लड-जराकू से साल 2009 में एक सादे समारोह में विवाह हुआ था.

हालांकि बाद में उसने घानी की परंपरा के अनुसार विवाह करने से मना कर दिया, जिसका उसने पहले अपनी पत्नी से वादा किया था. इसके बाद उसने किसी को बताए बिना अपार्टमेंट छोड़ दिया. हालांकि इस दौरान फेसबुक पर वह समय-समय पर अपनी पत्नी से संपर्क में रहा.

कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि ब्लड-जराकू कोई काम नहीं करता. उसके पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस है और न ही रहने का कोई स्थायी ठिकाना.

Advertisement

यह पहला मौका नहीं है जब अमेरिका के किसी जज ने फेसबुक के जरिए कानूनी दस्तावेजों को भेजने की मंजूरी दी है.

पिछले साल एक व्यक्ति को सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए चाइल्ड सपोर्ट सिस्टम से संबंधित कानूनी दस्तावेजों को भेजने की मंजूरी दी थी.

Advertisement
Advertisement