scorecardresearch
 

नॉर्थ कैरोलीना: जज ने कहा- मैडम ढंक कर कराइए स्तनपान

नॉर्थ कैरोलीना में सोमवार को कोर्ट की सुनवाई के दौरान जज ने बच्चे को स्तनपान करवा रही महिला से कहा कि मैडम जरा ढंक कर स्तनपान कराइए. स्टेफनी रूडस का कहना है कि उनके आठ महीने के बच्चे को स्तनपान के दौरान मुंह ढंकना पसंद नहीं है.

Advertisement
X

Advertisement

नॉर्थ कैरोलीना में सोमवार को कोर्ट की सुनवाई के दौरान जज ने बच्चे को स्तनपान करवा रही महिला से कहा कि मैडम जरा ढंक कर स्तनपान कराइए. स्टेफनी रूडस का कहना है कि उनके आठ महीने के बच्चे को स्तनपान के दौरान मुंह ढंकना पसंद नहीं है.

रूडस कहती हैं कि 'जज के डांटने पर मैं स्तब्ध रह गई, मुझे समझ ही नहीं आया कि मैं क्या कहूं.' स्थानीय मीडिया ने कोर्ट की ऑडियो क्लिप हासिल कर ली है. जिसमें ड्रिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज पीटर नाइफ को साफ कहते सुना जा सकता है कि 'मैडम जरा ढंक कर स्तनपान कराइए'.

जज ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे कोर्ट की सुनवाई के दौरान बच्चे की उपस्थिति से कोई ऐतराज नहीं. अगर आपने कोई इंतजाम नहीं किया है तो ऐसा होगा ही. लेकिन कोर्ट रूम में बच्चे को दूध पिलाना गलत है. आप बाहर जाइए और खुद को कवर करिए क्योंकि कोर्ट में ऐसी स्थिति में बैठना सही नहीं है. नॉर्थ कैरोलीना के कानून के मुताबिक मां अपने बच्चे को सार्वजनिक रूप से स्तनपान करवा सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement