इराक में आईएसआईएस के आतंकवादियों का कहर जारी है. ताजा खबर आई है कि इन आतंकियों ने एक जज को अगवा करके फांसी पर चढ़ा दिया है. इसी जज ने सद्दाम हुसैन को मौत की सजा सुनाई थी.
इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम के कभी करीबी रहे इब्राहिम अल दौरी के फेसबुक अकाउंट से यह दावा किया गया है. वहीं, जॉर्डन के एक एमपी ने भी अपने फेसबुक पेज पर ऐसा ही दावा किया है. हालांकि, इराक की सरकार ने न तो इस हत्या की पुष्टि की है और न ही ऐसा होने से इनकार किया है.
इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स ने अल-दौरी के अकाउंट के हवाले से दावा किया कि सद्दाम को फांसी की सजा सुनाने वाले जज रऊफ अब्दुल रहमान को अगवा कर लिया गया है. गौरतलब है कि दौरी 2003 में इराक पर अमेरिका के हमले तक इराकी कमांड काउंसिल के डिप्टी चेयरमैन थे. वह इराक के प्रतिबंधित बाथ पार्टी के भी नेता थे.
वहीं, जॉर्डन के एमपी खलील अतीह के फेसबुक फेज का हवाला देते हुए डेली मेल, न्यूयॉर्क पोस्ट और कुछ अन्य न्यूज वेबसाइट ने कहा कि 16 जून को जज रहमान को अगवा किया गया और 18 तारीख को फांसी दे दी गई. अतीह ने दावा किया कि रहमान बगदाद से एक डांसर के कॉस्ट्यूम में भाग रहे थे कि तभी उन्हें पकड़ लिया गया.
मेसाडोनिया की न्यूज एजेंसी ने भी इजिप्ट के अखबार अल मेसीरून के हवाले से इस खबर को छापा है. गौरतलब है कि जज रहमान एक कुर्द थे. जब उन्होंने सद्दाम को मौत की सजा सुनाई थी तो इराक के कुछ हलकों में उनकी तीखी आलोचना हुई थी. रहमान ने 2006 में सद्दाम को फांसी की सजा सुनाई थी.