खबरों के मुताबिक विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर पद के लिए अपनी दावेदारी को दरअसल अमेरिका और ब्रिटेन में अपने खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों से बचाव के रूप में देखते हैं.
असांजे ने लंदन स्थित इक्वाडोरियन दूतावास में द कनवर्सेशन वेबसाइट से बात की थी. उनपर लगे यौन अपराधों के आरोपों में स्वीडन को प्रत्यर्पण से बचाने के लिए उन्हें जून माह में यहां शरण दी गई थी.
असांजे ने वेबसाइट को बताया था कि अगर वह 24 सितंबर को होने वाले चुनावों में सीनेट की सीट जीत जाते हैं तो अमेरिकी न्यायिक विभाग किसी कूटनीतिक विवाद में फंसने के बजाय उनकी जासूसी जांच बंद कर देगा.
असांजे ने बताया कि ब्रिटेन की सरकार भी ऐसा ही करेगी वरना वर्तमान विरोध की राजनैतिक कीमत उस समय और भी ज्यादा होगी. असांजे के समर्थकों ने पिछले सप्ताह उसे विक्टोरिया राज्य में मतदान करने के लिए पंजीकृत करा दिया था. चुनाव में एक प्रत्याशी के रूप में नामित होने के लिए यह पहला और जरूरी कदम है.
सीनेट के लिए नामांकन की प्रक्रिया 22 अगस्त को बंद हो जाएगी और सीनेट का छह वर्षीय कार्यकाल एक जुलाई 2014 से शुरू होगा.
विदेशों में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई लोग भी मतदान के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं. अगर उन्होंने पिछले तीन सालों के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया छोड़ा है और तब से छह साल के भीतर ही वापस लौटने का सोच रहे हैं तो वे सीनेट प्रत्याशी के रूप में भी मैदान में उतर सकते हैं.
असांजे ने कहा कि वह आखिरी बार जून 2010 में ऑस्ट्रेलिया में थे. असांजे ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न राज्यों में सीनेट प्रत्याशी खड़े करने के लिए एक राजनीतिक दल बनाने की सोच रहे हैं, जिसका नाम होगा-द विकीलीक्स पार्टी. उन्होंने वेबसाइट को बताया कि वे पंजीकरण के लिए जरूरी न्यूनतम 500 सदस्यों को आकषिर्त कर पाने को लेकर आश्वस्त हैं. ये वे सदस्य होंगे जो शुल्क अदा करेंगे.
विकीलीक्स ऑस्ट्रेलियाई नागरिक गठबंधन की प्रवक्ता सैम कास्त्रो ने पिछले सप्ताह कहा कि अगर असांजे चुने जाते हैं और सीनेट पद ग्रहण नहीं कर पाते हैं तो विकीलीक्स पार्टी के किसी दूसरे सदस्य को इस खाली पद को भरने के लिए चुन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह पार्टी सरकार में पारदर्शिता लाने के मंच के रूप में कार्य करेगी. असांजे के चुनाव अभियान को उनके माता पिता का समर्थन प्राप्त है.