scorecardresearch
 

26/11 पर इंसाफ अब भी अमेरिका की प्राथमिकता: हिलेरी

डेविड हेडली को सजा सुनाए जाने के कुछ दिनों बाद अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि मुंबई हमले के गुनाहगारों को न्याय की जद में लाने का काम अभी पूरा नहीं हुआ है और यह करना अमेरिका की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है.

Advertisement
X
हिलेरी क्लिंटन
हिलेरी क्लिंटन

डेविड हेडली को सजा सुनाए जाने के कुछ दिनों बाद अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि मुंबई हमले के गुनाहगारों को न्याय की जद में लाने का काम अभी पूरा नहीं हुआ है और यह करना अमेरिका की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है.

Advertisement

हिलेरी का यह बयान लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी डेविड हेडली को 35 साल की सजा सुनाए जाने के कुछ दिन बाद आया है.

मुंबई हमले और हेडली को सजा सुनाए जाने से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हम भाग नहीं रहे हैं. न्याय दिलाना हमारी उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है.’

हिलेरी ने इंटरनेट के जरिए दुनिया भर के दर्शकों से बातचीत के दौरान कहा, ‘मुंबई हमले के गुनाहगारों को न्याय की जद में लाने का काम अभी पूरा नहीं हुआ है.’ मुंबई हमले की साजिश में सूत्रधार रहे हेडली को मिली सजा पर भारत में बड़े पैमाने पर निराशा जताई गई. भारत उसके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है.

पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी हेडली को मिली सजा का बचाव करते हुए हिलेरी ने कहा कि हेडली ने महत्वपूर्ण जानकारी दी जिससे भारत और अमेरिका को भविष्य में मुंबई जैसा दूसरे हमले रोकने में मदद मिली. आगामी एक फरवरी को अमेरिकी विदेश विभाग से विदा लेने जा रही हिलेरी ने पाकिस्तान को याद दिलाया कि उसे अपनी सरजमीं पर मौजूद आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमने पाकिस्तानी सरकार पर दबाव बनाना जारी रखा है. पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी खतरा हैं.'

Advertisement
Advertisement