scorecardresearch
 

जस्टिन ट्रूडेव बने कनाडा के नए प्रधानमंत्री, कैबिनेट में तीन सिख भी शामिल

जस्टिन ट्रूडेव ने बुधवार को कनाडा के 23वें प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. करीब 50 साल पहले उनके पिता ने यह जिम्मा संभाला था. 43 वर्षीय पूर्व फ्रेंच शिक्षक की जीत के साथ ही पिछले नौ साल से स्टीफन हार्पर की अगुवाई में चला आ रहा टोरी शासन समाप्त हो गया.

Advertisement
X

जस्टिन ट्रूडेव ने बुधवार को कनाडा के 23वें प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. करीब 50 साल पहले उनके पिता ने यह जिम्मा संभाला था. 43 वर्षीय पूर्व फ्रेंच शिक्षक की जीत के साथ ही पिछले नौ साल से स्टीफन हार्पर की अगुवाई में चला आ रहा टोरी शासन समाप्त हो गया.

Advertisement

नई लिबरल सरकार ने 25,000 सीरियाई शरणार्थियों को इस साल के आखिर तक पुनर्वास करने और इराक व सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ कनाडा के लड़ाकू मिशन को धीरे धीरे खत्म करने का संकल्प जताया है.

कैबिनेट में शामिल हैं तीन सिख
बुधवार को जस्टिन की 30 सदस्यीय कैबिनेट को एक कार्यक्रम में शपथ दिलाई गई. बताया जा रहा है कि नई सरकार में तीन मंत्री पंजाबी कम्युनिटी के हैं. भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक हरजीत सज्जन को रक्षा मंत्री बनाया गया है, जबकि 38 वर्षीय नवदीप बैंस को साइंस एंड इकॉनॉमिक डिवेलपमेंट मंत्री का पद सौंपा गया है. इनके अलावा अमरजीत सोही को इन्फ्रास्ट्रक्चर मिनिस्टर बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement