अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर और उनकी महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर दुनियाभर में तनाव है. इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कनाडाई नागरिकों से एकजुट रहने की अपील की. लेकिन वह भावुक हो गए.
ट्रूडो ने कहा कि निजी स्तर पर मैंने प्रधानमंत्री के तौर पर हर दिन ये सुनिश्चित किया है कि मैं कनाडा के नागरिकों को सबसे पहले रखूं. मैं यहां आप सबको ये बताना चाहता हूं कि हमें आपकी परवाह है. यहां तक कि इस सरकार के आखिरी दिनों में भी हमें आपकी परवाह है. हम किसी भी कीमत पर आपको निराश नहीं करेंगे, ना अब और ना ही भविष्य में.
प्रधानमंत्री के तौर पर ट्रूडो अभी कुछ दिन दिन बचे हैं. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कनाडाई नागरिकों के बीच एकता की बात कही. उन्होंने कहा कि ट्रंप के टैरिफ की वजह से आने वाला समय और भी मुश्किल भरा होगा.
उन्होंने कहा कि हमारे बीच हार और जीत की लड़ाई उनके लिए (ट्रंप) सिर्फ जीत लेकर आएगी. अंतरराष्ट्रीय कारोबार में भी यही लागू होता है. मालूम हो कि ट्रंप ने गुरुवार को कनाडा के उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था. लेकिन अब इसमें एक महीने की ढील दी गई है.
प्रधानमंत्री के तौर पर जस्टिन ट्रूडो के पास मात्र तीन दिन का समय बचा है. बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री के तौर पर ट्रूडो का आखिरी दिन होगा. इसी दिन सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी अपना नया नेता चुनेगी.