कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justine Trudeau) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ट्रूडो को अपने परिवार के साथ टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में थिरकते देखा जा सकता है. लेकिन टेलर के म्यूजिक पर उनका थिरकना लोगों को पसंद नहीं आ रहा. लेकिन क्यों?
एक तरफ टोरंटो में पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट का कॉन्सर्ट हो रहा था, जहां ट्रूडो अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. उसी समय मॉन्ट्रियल में इजरायल विरोधी प्रोटेस्ट हो रहा था, जो हिंसक हो गया. यहां नाटो विरोधी प्रदर्शनकारियों ने कारों में आग लगा दी और पुलिस से उनकी झड़प हो गई.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पुतले फूंके. पुलिस की तरफ स्मोक बम फेंके. इस वीडियो में ट्रूडो को टेलर के गाने 'यू डॉन्ट ओन मी' गाते और नाचते देखा जा सकता है. बता दें कि मॉन्ट्रियलसे टोरंटो लगभग 300 मील दूर है.
मॉन्ट्रियल में इन हिंसक झड़प के बीच ट्रूडो के कॉन्सर्ट में थिरकने को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
एक यूजर ने ट्रूडो की तुलना रोम के नीरो से की है. सोशल मीडिया पर लोग ट्रूडो को कनाडा का नीरो बता रहे हैं.
कनाडा के सासंद डॉन स्टुअर्ट ने ट्रूडो की आलोचना करते हुए कहा कि मॉन्ट्रियल में प्रदर्शनकारियों ने कानून अपने हाथ में ले लिाय. लेकिन प्रधानमंत्री डांस कर रहे हैं. यह लिबरल सरकार का कनाडा है. यहां कानून एवं व्यवस्था को बहाल किया जाना चाहिए.
हालांकि, बाद में पीएम ट्रूडो ने मॉन्ट्रियल हिंसा की आलोचना करते हुए कहा कि हमने बीती रात मॉन्ट्रियल की सड़कों पर जो देखा, वह दर्दनाक था. इस तरह की हिंसा की निंदा की जानी चाहिए.
कौन था नीरो?
नीरो रोम का क्रूर शासक था. उसके बारे में कहा जाता है कि जब रोम जल रहा था तो वह चैन की बांसुरी बजा रहा था. नीरो को इतिहास के एक ऐसे क्रूर शासक के रूप में जाना जाता है, जिसने अपनी मां, सौतेले भाइयों और पत्नियों की हत्या कराई थी. सन् 64 ईसवी में रोम जलकर राख हो गया. अफवाह ये थी कि यह आग सम्राट नीरो ने खुद लगवाई थी, और बाद में यह कहा जाने लगा कि जब रोम जल रहा था तब नीरो बांसुरी बजा रहा था.