कनाडा को मार्क कार्नी के तौर पर नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है. इससे पहले ओटावा में हुए लिबरल पार्टी के कन्वेंशन में निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को विदाई दी गई. इस दौरान ट्रूडो की 16 साल की बेटी एला ग्रेस (Ella Grace) ने बेहद भावुक भाषण दिया.
एला ग्रेस ने कहा कि बीते 12 साल से हमारे पिता हमसे ज्यादा इस देश के थे. लेकिन अब हम उन्हें वापस ले रहे हैं. अब हम उन्हें ऑनलाइन मिलने के बजाए व्यक्तिगत रूप से मिल सकेंगे.
डैड आप पर गर्व है
मैं यहां आपके प्रधानमंत्री, आपके नेता के बारे में बात करने आई हूं लेकिन मेरे लिए वह सिर्फ पिता हैं. मुझे लगता है कि हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री होना इस दुनिया की आसान जॉब नहीं है. कई-कई दिनों तक का काम, तनाव और मीडिया अटेंशन. लेकिन प्रधानमंत्री की संतान होना भी आसान नहीं है. मैं सामान्य किशोर की तरह जिंदगी जीने की कोशिश कर रही हूं लेकिन यह आसान नहीं है. बीते कई साल से नियमों और सिक्योरिटी की वजह से मैं सामान्य किशोर की तरह महसूस नहीं कर पा रही हूं.
ट्रूडो की बेटी ने कहा कि मैं जिस तरह से जी रही हूं, उन मुश्किल हालातों को लेकर मैंने डैड से बात की है और उन्होंने मुझे हमेशा बेहतर महसूस कराया है. वह सुनते हैं. वह मुझे समझते हैं वह खुद इस तरह का जीवन जी चुके हैं. लेकिन अंतर सिर्फ इतना है कि पहले सोशल मीडिया नहीं था.
एला ने कहा कि मैं अब ऑनलाइन उन्हें देखने के बजाए घर पर देखना पसंद करूंगी. डैड मुझे आप पर गर्व है. हमने आपको देश के लिए लड़ते देखा है. आप जिन मूल्यों में विश्वास करते हैं, आप अंत तक उन मूल्यों के लिए लड़ते रहे.
एला ने कहा कि हमने आपको लगातार खबरों और विवादों में देखा है. हम सभी को पता है कि प्रधानमंत्री होना इस दुनिया की सबसे आसान जॉब नहीं है. लेकिन प्रधानमंत्री की संतान होना भी आसान नहीं है.
जस्टिन ट्रूडो और उनकी पूर्व पत्नी सोफी ग्रेगोरी से उनकी तीन संतानें हैं. जिनमें उनके दो बेटे जैवियर और हैड्रियन और एक बेटी एला है. ट्रूडो और उनकी पत्नी का 2023 में तलाक हो गया था. इस साल पांच फरवरी को एला का 16वां जन्मदिन था, जिस मौके पर जस्टिन और उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर उसे बधाई दी.
बता दें कि मार्क कार्नी को लिबरल पार्टी का नेता चुना गया है. बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर रह चुके कार्नी को ऐसे समय में लिबरल पार्टी ने अपना नेता चुना है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से कनाडा जूझ रहा है.