scorecardresearch
 

कैलिफोर्निया में कैसे किडनैप हुआ था भारतीय मूल का परिवार, सीसीटीवी में खुला राज

अमेरिका के कैलिफोर्निया से अपहरण हुए परिवार के चारों सदस्यों के शव बरामद हो गए हैं. मृतकों में 8 महीने की बच्ची भी शामिल है. हालांकि, पुलिस अभी भी यह पता नहीं लगा पाई है कि आखिर इन लोगों की हत्या के पीछे क्या वजह है? पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया था.

Advertisement
X
कैलिफोर्निया से अपहरण हुए परिवार के चारों सदस्यों के शव बरामद
कैलिफोर्निया से अपहरण हुए परिवार के चारों सदस्यों के शव बरामद

अमेरिका के कैलिफोर्निया से अपहरण हुए परिवार के चारों सदस्यों के शव बरामद हो गए हैं. मृतकों में 8 महीने की बच्ची भी शामिल है. हालांकि, पुलिस अभी भी यह पता नहीं लगा पाई है कि आखिर इन लोगों की हत्या के पीछे क्या वजह है? पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया था. पुलिस का मानना है कि सोमवार को अगवा होने की खबर सामने आने से पहले ही चारों लोगों की हत्या कर दी गई. 

Advertisement

पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा के हरसी गांव के रहने वाले जसदीप सिंह अपनी पत्नी जसलीन कौर (27), उनकी आठ महीने की बेटी अरूही धेरी और भाई अमनदीप सिंह के साथ अमेरिका में रह रहे थे. परिवार का अमेरिका में खुद का ट्रांसपोर्ट बिजनेस था. परिवार के चारों लोगों को बीते 3 अक्टूबर को दक्षिण हाईवे 59 के 800 ब्लॉक से अगवा किया गया था. इससे पहले पूरे परिवार की किडनैपिंग का एक वीडियो भी बुधवार को सामने आया था. 

अपहरण का वीडियो आया सामने

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदूकधारी शख्स ने चारों लोगों को किडनैप किया था. पहले जसदीप और अमनदीप इमारत से निकलते नजर आ रहे हैं और उनके हाथ बंधे थे. इसके बाद बंदूकधारी शख्स जसलीन और आठ माह की बच्ची को बाहर लाता दिख रहा है. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था. उसने खुद को मारने की कोशिश की थी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

Advertisement

कैलिफोर्निया से अपहरण हुए परिवार के चारों सदस्यों के शव एक खेत से मिले. हालांकि, पुलिस को अभी तक अपहरण और हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस ने संदिग्ध के खिलाफ मामला भी दर्ज नहीं किया है. जांच एजेंसियों के मुताबिक, पीड़ितों में से एक के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कैलिफोर्निया के एटवाटर बैंक में अपहरण के बाद किया गया था. 

 

Advertisement
Advertisement