scorecardresearch
 

काबुल एयरपोर्ट के पास दागी गईं मिसाइलें, एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम किया हमला

अफगानिस्तान का काबुल एक बार फिर दहला है. सोमवार सुबह यहां पर रॉकेट्स से हमला किया गया है. अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने से पहले इस तरह के हमले काफी तेज़ हुए हैं.

Advertisement
X
काबुल में फिर मिसाइल से हमला, घर को भी नुकसान
काबुल में फिर मिसाइल से हमला, घर को भी नुकसान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काबुल में फिर हुआ रॉकेट से हमला
  • सुबह-सुबह एयरपोर्ट के पास अटैक

अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार सुबह फिर रॉकेट दागे गए हैं. सुबह करीब 6.40 बजे यहां काबुल एयरपोर्ट के पास रॉकेट्स से हमला किया गया है. इन रॉकेट्स को एक वाहन पर रखकर एयरपोर्ट की ओर दागा गया था.

इन रॉकेट्स के कारण अलग-अलग जगहों पर धुएं का गुबार उठ रहे हैं, कई जगह आग भी लगी है और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है. यहां से चार मिसाइलें दागी गई थीं, इनमें से एक सीधे एक घर में जाकर लगी.

Advertisement

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट के पास यूनिवर्सिटी के किनारे से एक वाहन से रॉकेट दागे गए थे, वह वाहन जल चुका है. कई रॉकेट्स को काबुल एयर फील्ड डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है. 

सोमवार सुबह हुए हमले को व्हाइट हाउस द्वारा भी कन्फर्म कर दिया गया है. अमेरिकी एनएसए और चीफ ऑफ स्टाफ ने इस बारे में जो बाइडेन को भी जानकारी दे दी है. अमेरिका के मुताबिक, उनका रेस्क्यू ऑपरेशन बिना किसी रुकावट के चल रहा है.

सोमवार सुबह हुए अटैक के बाद काबुल, Photo Credit: Muslim Shirzad

आपको बता दें कि 31 अगस्त तक अमेरिकी सेना को काबुल छोड़ना है और उससे पहले काबुल एयरपोर्ट और आसपास के इलाके को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पहले भी काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला किया गया था, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक समेत सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी.

Advertisement

इसी के बाद अमेरिका द्वारा काबुल में एयरस्ट्राइक की गई थी, जिसमें ISIS-K के आतंकियों को निशाना बनाया गया था. रविवार को हुई एक स्ट्राइक में आम लोगों की भी जान गई थी. हालांकि, अमेरिका द्वारा पहले ही अलर्ट जारी किया गया था कि 31 अगस्त तक काबुल एयरपोर्ट पर कई हमले किए जा सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement