काबुल में कार बम धमाके में 1 एक की मौत और 13 लोग घायल हो गए हैं. दहशतगर्दों द्वारा पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के प्रमुख और उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार अमरुल्ला सलेह के ऑफिस को टारगेट किया गया. इस हादसे में सलेह को कोई चोट नहीं आई है. वहीं इस हादसे में एक आतंकी भी मारा गया है.
#UPDATE Kabul: 1 killed & 13 injured in the car bomb attack that targeted office of former National Directorate of Security chief & vice-presidential candidate,Amrullah Saleh, today. Saleh wasn't hurt in the attack. One of the attackers who stormed the office was killed: TOLOnews https://t.co/dqlrCI5EVp
— ANI (@ANI) July 28, 2019
इससे पहले 27 जुलाई को अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में एक कार बम विस्फोट में अफगान सुरक्षा बलों के कम से कम चार सदस्य मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए थे. टोलो न्यूज की रिपोर्ट में इस हादसे की जानकारी दी गई थी.
गजनी पुलिस प्रमुख खालिद वर्दक ने कहा कि विस्फोट गजनी के अब बैंड जिले में 27 जुलाई को तड़के करीब 4.30 बजे हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने जिला भवन के पहले गेट के निकट विस्फोटकों से भरी एक कार में विस्फोट कर दिया.
गजनी पुलिस प्रमुख ने कहा कि यह विस्फोट जिला गर्वनर की इमारत को निशाना बनाकर किया गया था. टोलो न्यूज के मुताबिक, तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.