scorecardresearch
 

काबुल में कार बम धमाके में एक की मौत, 13 घायल

काबुल में कार बम धमाके में 1 एक की मौत और 13 लोग घायल हो गए हैं. दहशतगर्दों द्वारा पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के प्रमुख और उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार अमरुल्ला सलेह के ऑफिस को टारगेट किया गया. इस हादसे में सलेह को कोई चोट नहीं आई है. वहीं इस हादसे में एक आतंकी भी मारा गया है.

Advertisement
X
काबुल में कार बम धमाका (फाइल फोटो-ANI)
काबुल में कार बम धमाका (फाइल फोटो-ANI)

Advertisement

काबुल में कार बम धमाके में 1 एक की मौत और 13 लोग घायल हो गए हैं. दहशतगर्दों द्वारा पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के प्रमुख और उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार अमरुल्ला सलेह के ऑफिस को टारगेट किया गया. इस हादसे में सलेह को कोई चोट नहीं आई है. वहीं इस हादसे में एक आतंकी भी मारा गया है.

इससे पहले 27 जुलाई को अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में एक कार बम विस्फोट में अफगान सुरक्षा बलों के कम से कम चार सदस्य मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए थे. टोलो न्यूज की रिपोर्ट में इस हादसे की जानकारी दी गई थी.

गजनी पुलिस प्रमुख खालिद वर्दक ने कहा कि विस्फोट गजनी के अब बैंड जिले में 27 जुलाई को तड़के करीब 4.30 बजे हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने जिला भवन के पहले गेट के निकट विस्फोटकों से भरी एक कार में विस्फोट कर दिया.

Advertisement

गजनी पुलिस प्रमुख ने कहा कि यह विस्फोट जिला गर्वनर की इमारत को निशाना बनाकर किया गया था. टोलो न्यूज के मुताबिक, तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

Advertisement
Advertisement