अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक विस्फोट हुआ है, जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है और 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह धमाका काबुल के पीडी 13 के काज एजुकेशनल सेंटर में हुआ है. टोलो न्यूज के मुताबिक, यह विस्फोट सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पश्चिमी काबुल के दश्त-ए-बारची इलाके में शुक्रवार तड़के हुए विस्फोट में कम से कम 19 लोगों की मौत हुई, जबकि 27 लोग घायल हो गए. जहां विस्फोट हुआ है वो शिया-मुस्लिम बहुल इलाका है, जहां अल्पसंख्यक हजारा समुदाय रहता है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि छात्र इस कोचिंग सेंटर में यूनवर्सिटी में एडमिशन की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान सुसाइड अटैक हुआ है. जिसमें हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया.
कोचिंग सेंटर में एग्जाम दे रहे थे छात्र
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें खून से लथपथ पीड़ितों को अस्पताल ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस कोचिंग सेंटर में हाई स्कूल के ग्रेजुएशन की तैयारी कर रहे थे, इसमें छात्र और छात्राएं शामिल हैं. जब विस्फोट हुआ उस समय ये छात्रा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की प्रैक्टिस कर रहे थे. अफगानिस्तान में आमतौर पर शुक्रवार को स्कूल बंद रहते हैं.
आतंकी संगठनों ने नहीं ली जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि नागरिक ठिकानों पर हमला करना दुश्मन की अमानवीय क्रूरता और नैतिक मानकों की कमी को साबित करता है. इस विस्फोट की अभीतक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है. इस विस्फोट के बाद पीड़ितों को लेकर एम्बुलेंस अस्पताल पहुंच रही थी, इस दौरान मृतकों और घायलों की लिस्ट दीवारों पर चस्पा कर दी गई.