scorecardresearch
 

खिड़कियों से लटके लोग, धुएं का गुबार और तड़-तड़ चलती गोलियां, काबुल अटैक ने दिलाई मुंबई हमले की याद

काबुल के जिस होटल में हमला हुआ है, वहां चीन के नागरिक बड़ी संख्या में आते हैं, इस होटल में हमले के वक्त कई लोग फंसे हुए थे. हमलावर गोलियां चला रहे थे और होटल की खिड़कियों से लोग लटके हुए दिख रहे थे. कुछ खिड़कियों से धुएं का गुबार और आग की लपटें निकलती दिख रही थी.

Advertisement
X
काबुल में होटल पर हमले के बाद अफरातफरी (फोटो- ट्विटर)
काबुल में होटल पर हमले के बाद अफरातफरी (फोटो- ट्विटर)

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के वीवीआईपी होटल में हुए आतंकी हमले ने भारत में लोगों को 2008 के मुंबई अटैक की याद दिला दी है. काबुल में हुए इस होटल के आस-पास वैसा ही मंजर था जैसा कि 2008 में ताज होटल पर हमले के बाद खौफनाक दृश्य था. 

Advertisement

इस बहुमंजिला पांच सितारा होटल की इमारत की खिड़कियों से धुएं का गुबार और आग की लपटें निकल रही थी. इस हमले में 3 लोगों की मौत हो चुकी है, और 18 लोग जख्मी है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख सुहैल शाहीन ने कहा है कि मरने वाले हमलावर हैं. अफगानी सुरक्षा बलों ने हमलावरों को ढेर कर दिया है. 

तालिबान का दावा है कि सभी मेहमानों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और किसी विदेशी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. सिर्फ खिड़की से कूदते समय 2 विदेशी मेहमान मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. 

वहीं हमले के बाद सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आए थे उनमें होटल से लगातार गोलियां चलने की आवाजें आ रही थीं. लोग भाग रहे थे और आस-पास अफरा-तफरी का माहौल था. लोग खिड़कियों से मदद की गुहार लगा रहे थे. जान बचाने के लिए कुछ लोग खिड़कियों से लटक रहे थे और कुछ लोगों को खिड़कियों से लटककर भागते हुए देखा गया था.  

Advertisement

अफगानिस्तान पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गई थीं और होटल को चारों से घेर लिया गया था. काफी देर तक मौके पर रुक रुक कर फायरिंग की आवाज आती रही थी.

जानकारी के मुताबिक हमलावर होटल के अंदर गोलियां चलाते हुए घुसे थे. इसके बाद उन्होंने धमाका किया. समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उस होटल में चीनी व्यापारी और अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं. ऐसे में हमलावर होटल में मौजूद लोगों को बंधक बनाना चाहते थे. 

 

टोलो न्यूज के अनुसार एक चश्मदीद ने बताया कि पहले 2 धमाके सुने गए, इसके बाद कई छोटे छोटे धमाके सुने गए. 

काबुल सुरक्षा कमान के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि "काबुल होटल" जहां ज्यादातर आम लोग अपना दिन बिताते हैं, वहां पर आज की बैठक के बाद हमला किया गया. उनके मुताबिक सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए थे और हमलावरों को नेस्तनाबूद करने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. खालिद जादरान ने कहा कि स्थानीय समय के अनुसार 2.30 बजे हमलावर ने होटल पर हमला कर दिया. 

 

माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे ISKP (इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रॉविंस) का हाथ है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. 

Advertisement

बता दें कि ये होटल काबुल के शहरएनवां इलाके में है. ये होटल चीन से अफगानिस्तान आने वाले लोगों का खास पसंद है. इसलिए यहां चीनी बड़ी संख्या में ठहरते हैं.  

गौरतलब है कि काबुल के इस होटल में ये विस्फोट अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा ये कहे जाने के एक दिन बाद हुआ कि काबुल में चीनी राजदूत वांग यू ने तालिबान के उप विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास स्टैंकजई से मुलाकात की है. 

अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि, 'आज, काबुल में चीनी राजदूत वांग यू ने आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उप विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास स्टैंकजई से मुलाकात की. चीनी राजदूत ने अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति और इंतजामों पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की. 
 

 

Advertisement
Advertisement