नोबल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी को अब संयुक्त राष्ट्र संघ ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 76वीं महासभा की शुरुआत से पहले नोबल विजेता कैलाश सत्यार्थी को सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) अधिवक्ता के रूप में नियुक्त करने का ऐलान किया है. यूएनओ की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये जानकारी दी गई है.
यूएनओ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये जानकारी दी कि कैलाश सत्यार्थी के साथ एसटीईएम एक्टिविस्ट वैलेंटिना मुनोज रबनाल, माइक्रोसॉफ्ट के प्रेसिडेंट ब्रैड स्मिथ और के-पॉप सुपरस्टार ब्लैकपिंक को नया एसडीजी एडवोकेट नियुक्त किया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि हमारे लिए ये क्षण महत्वपूर्ण हैं.
यूएन महासचिव ने कहा है कि हम जो चुनाव करते हैं वे हमें स्थायी संकट की ओर ले जा सकते हैं या एक हरित और सुरक्षित विश्व की ओर. उन्होंने कहा कि एसडीजी एडवोकेट नए क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों के लिए, इस पृथ्वी के लिए सतत विकास के लक्ष्य को लेकर प्रोत्साहित करते हैं. संयुक्त राष्ट्र की ओर से कहा गया है कि नए एसडीजी एडवोकेट के लिए क्लाइमेट एक्शन, डिजिटल विभाजन को पाटना, लैंगिक समानता और बच्चों के अधिकारों का प्रमोशन महत्वपूर्ण मुद्दे होंगे.
कैलाश सत्यार्थी ने यूएन प्रमुख को दिया धन्यवाद
संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से एसडीजी एडवोकेट नियुक्त किए जाने की खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कैलाश सत्यार्थी ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को धन्यवाद दिया. कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि आज बच्चे जिस तरह के संकट का सामना कर रहे हैं, ये उसकी गंभीरता तो मान्यता है. उन्होंने कहा कि हमने पिछले दो दशक के दौरान बाल श्रम की दर में पहली बार इजाफा देखा है.
कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि इस महामारी के आने से पहले ये संकेत है कि हमारा एजेंडा 2030 खतरे में है. सत्यार्थी ने साथ ही कहा कि महामारी के बाद रिकवरी तभी समावेशी और सतत हो सकती है जब हम दुनिया के उन बच्चों को प्राथमिकता दें जो हाशिए पर हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों की आवाज को वैश्विक निर्णय में सबसे आगे लाने की जिम्मेदारी के साथ इसे विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं.