हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग इस बार कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति के तौर पर चुनेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वो आशा करती हैं कि इस बार कमला हैरिस को लिंग भेद से जुड़े कमेंट सुनने को नहीं मिलेंगे, 2016 में उन्होंने इसका काफी सामना किया था.
ये भी पढ़ें: कमला हैरिस पर राम माधव ने किया ट्वीट, ट्रेंड करने लगा 'सोनिया गांधी'
दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन को चुनौती देते हुए कहा कि वो अपने बंकर से बाहर निकलें. दरअसल, बिडेन ने लोगों से अपील की थी कि जरूरी होने पर बाहर निकलें, मास्क पहनें और हर राज्य के गवर्नर को मास्क जरूरी करना चाहिए.
Just look where Donald Trump and Mike Pence got us: more than 16 million out of work. Millions of kids who cannot go back to school. More than 165,000 lives have been cut short by coronavirus, many with loved ones who never got the chance to say goodbye.
This was preventable.
— Kamala Harris (@KamalaHarris) August 14, 2020
इसी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने उनपर तंज कसा था. गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना संकट के बीच मास्क का मसला काफी बड़ा हुआ है, लंबे वक्त तक खुद डोनाल्ड ट्रंप ने मास्क नहीं पहना था. लेकिन आलोचना के बाद उन्हें कई सार्वजनिक स्थानों पर मास्क में देखा गया.
ये भी पढ़ें: US: भारतीय मूल की कमला हैरिस बनीं उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, ओबामा ने भी की जमकर तारीफ
कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सुना है कि वो उपराष्ट्रपति पद के लिए काबिल नहीं हैं, क्योंकि उनका परिवार बाहर से आकर यहां पर बसा है.
हालांकि, इस दावे पर डेमोक्रेट्स की ओर से पलटवार किया गया और बताया गया कि कमला हैरिस कैलिफॉर्निया में ही जन्मीं हैं और यहां से ही सीनेटर हैं. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस को मैड वूमेन कह चुके हैं.