चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस का दुनिया में कोहराम जारी है. कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में भी चंद रोज पहले ही 1 लाख 20 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए थे. चुनाव जीतकर अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं कमला हैरिस कोरोना को लेकर एक्टिव मोड में आ गई हैं.
कमला हैरिस ने कहा है कि कोरोना वायरस अब भी है. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने की अपील की है. कमला हैरिस ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन की जीत के ठीक एक दिन बाद ही कमला हैरिस के इस बयान से यह साफ हो गया है कि बाइडेन सरकार कोरोना को लेकर कोई कोताही नहीं बरतेगी.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी कोरोना मुद्दा बना रहा. बाइडेन ने कोरोना को लेकर आक्रामक रवैया अख्तियार किए रखा. प्रेसिडेंशियल डिबेट्स के दौरान भी बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को जमकर घेरा था. अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की तादाद एक करोड़ के पार पहुंच चुकी है. कोरोना के कारण अमेरिका में करीब ढाई लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद पांच करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. दुनियाभर में कोरोना के कारण 12 लाख 50 हजार 691 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक 3 करोड़ 27 लाख 86 हजार 373 संक्रमित उपचार के बाद ठीक भी हो चुके हैं.