scorecardresearch
 

अमेरिका में बढ़ रहे कोरोना केस, कमला हैरिस की अपील- लगाएं मास्क

कमला हैरिस ने कहा है कि कोरोना वायरस अब भी है. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने की अपील करते हुए कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.

Advertisement
X
अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (फाइल फोटो)
अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब भी है कोरोना वायरस- कमला हैरिस
  • कहा- सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
  • प्रचार के दौरान भी छाया रहा था कोरोना

चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस का दुनिया में कोहराम जारी है. कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में भी चंद रोज पहले ही 1 लाख 20 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए थे. चुनाव जीतकर अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं कमला हैरिस कोरोना को लेकर एक्टिव मोड में आ गई हैं.

Advertisement

कमला हैरिस ने कहा है कि कोरोना वायरस अब भी है. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने की अपील की है. कमला हैरिस ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन की जीत के ठीक एक दिन बाद ही कमला हैरिस के इस बयान से यह साफ हो गया है कि बाइडेन सरकार कोरोना को लेकर कोई कोताही नहीं बरतेगी.

देखें: आजतक LIVE TV

गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी कोरोना मुद्दा बना रहा. बाइडेन ने कोरोना को लेकर आक्रामक रवैया अख्तियार किए रखा. प्रेसिडेंशियल डिबेट्स के दौरान भी बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को जमकर घेरा था. अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की तादाद एक करोड़ के पार पहुंच चुकी है. कोरोना के कारण अमेरिका में करीब ढाई लाख लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद पांच करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. दुनियाभर में कोरोना के कारण 12 लाख 50 हजार 691 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक 3 करोड़ 27 लाख 86 हजार 373 संक्रमित उपचार के बाद ठीक भी हो चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement