अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में भारतीय मूल की कमला हैरिस ने शपथ ले ली है. कमला हैरिस उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली अश्वेत महिला हैं. उनकी जड़ें भारत और जमैका दोनों जगहों से जुड़ी हैं. कमला की मां भारत से अमेरिका गई थीं, जबकि उनके पिता जमैका के रहने वाले हैं.
तमिलनाडु के तिरुवरुवर के गांव थुलासेंद्रापुरम में कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन रहती थीं. श्यामला गोपालन मात्र 19 साल की उम्र में भारत से अमेरिका चली गई थीं. 55 साल की कमला हैरिस का जन्म कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में हुआ था. उनके शपथ के बाद तिरुवरुवर में जश्न का माहौल है. गांव वालों ने हैरिस की शपथ से पहले गांव के मंदिर में खास पूजा की. इसमें उनकी कामयाबी के लिए प्रार्थना हुई.
#WATCH I Tamil Nadu: Locals in Thulasendrapuram, the native village of US Vice President Kamala Harris' mother celebrated as she took oath of office. pic.twitter.com/xgL7NESyC8
— ANI (@ANI) January 20, 2021
शपथ ग्रहण से कुछ घंटे पहले अमेरिका की वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस ने भावुक मैसेज किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी मां को याद किया. उन्होंने अपनी मां की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा कि उन्हीं की वजह से आज ये मुकाम हासिल हुआ है.
I’m here today because of the women who came before me. pic.twitter.com/ctB9qGJqqp
— Kamala Harris (@KamalaHarris) January 20, 2021
अमेरिका की 49वीं उपराष्ट्रपति हैं
कमला हैरिस अमेरिका की 49वीं उपराष्ट्रपति हैं. वह राष्ट्रपति जो बाइडेन (78) के साथ काम करेंगी. कमला हैरिस ने 61 वर्षीय माइक पेंस की जगह ली है, जबकि बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप की जगह ली है. बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह में बाइडेन ने कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने पर कहा कि अमेरिका के लिए आज बड़ा दिन है. आज कमला हैरिस अमेरिकी इतिहास में पहली महिला उपराष्ट्रपति बनी हैं, इसलिए ये मत कहिए कि चीजें बदल नहीं सकती.
'फीमेल ओबामा' के नाम से लोकप्रिय थीं
कमला हैरिस कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की थी. कमला हैरिस सीनेट के तीन एशियाई अमेरिकी सदस्यों में से एक हैं. ओबामा के कार्यकाल में वह 'फीमेल ओबामा' के नाम से लोकप्रिय थीं. 2003 में वो सेन फ्रांसिस्को की शीर्ष अभियोजक बनीं. 2010 में वह कैलिफोर्निया की अटॉर्नी बनने वाली पहली महिला और पहली अश्वेत व्यक्ति थीं. 2016 में वह दूसरी अश्वेत महिला के तौर पर यूएस सीनेटर चुनी गईं थीं.
टाइम मैगजीन की 'पर्सन ऑफ द ईयर'
टाइम मैगजीन ने अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को साल 2020 के लिए 'पर्सन ऑफ द ईयर' घोषित किया था. टाइम मैगजीन साल 1927 से ही सालाना इस टाइटल का ऐलान करती रही है. ये टाइटल ऐसे व्यक्ति या समूह को दिया जाता है, जिसने उस साल सकारात्मक या नकारात्मक तरीके से देश-दुनिया पर सबसे ज्यादा प्रभाव डाला.