अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. डेमोक्रेट्स की ओर से भारतीय मूल की कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है. इस ऐलान के साथ ही राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन को उनके कैंपेन में जबरदस्त फायदा हुआ है. जो बिडेन के मुताबिक, कमला के नाम के ऐलान के 24 घंटे के भीतर कैंपेन में 26 मिलियन डॉलर (करीब दो अरब) का फंड मिला.
बुधवार को जो बिडेन और कमला हैरिस ने पहली बार एक साथ रैली को संबोधित किया. इस दौरान जो बिडेन ने कहा कि मंगलवार को हुए ऐलान से लेकर अबतक हम लोग 26 मिलियन डॉलर की मदद पा चुके हैं. इसमें करीब डेढ़ लाख से अधिक डॉनर पहली बार जो बिडेन के कैंपेन से जुड़े हैं.
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, इससे पहले एक दिन में जो बिडेन के लिए सबसे अधिक 11 मिलियन डॉलर ही इकट्ठा हुए थे. जब पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनके समर्थन का ऐलान किया था और साथ में मंच साझा किया था.
गौरतलब है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अपने कैंपेन के लिए फंडरेजिंग अभियान चलाते हैं, जिसमें कोई भी व्यक्ति, कंपनी, उद्योगपति या नेता अपनी ओर से मदद कर सकता है. फंडरेजिंग को सार्वजनिक करना होता है.
We need more than a victory on November 3rd. We need a mandate that proves that the past few years do not represent who we are or who we aspire to be. Chip in now to make that happen: https://t.co/XBTwRmxAem
— Kamala Harris (@KamalaHarris) August 12, 2020
जो बिडेन के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगी हैरिस
इससे पहले जब कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से अपना नाम वापस लिया था और जो बिडेन के समर्थन का ऐलान किया था, तब भी उनके समर्थकों की ओर से 4 मिलियन डॉलर की मदद जो बिडेन को की गई थी.
कमला ने नौकरी-क्लाइमेट चेंज को बनाया मुद्दा, ट्रंप ने कहा- ‘एंग्री हैरिस’
सिर्फ फंड ही नहीं बल्कि कमला हैरिस का जो बिडेन के साथ आना वोटिंग के मामले में भी फायदेमंद साबित होता दिख रहा है. बड़ी संख्या में भारतीय मूल के अमेरिकी पहले ही डेमोक्रेट्स को समर्थन देते आए हैं, अब ऐसे में कमला के ऐलान के बाद से ही हर ओर से समर्थन का ऐलान हो रहा है. अमेरिका में करीब पंद्रह लाख भारतीय मूल के वोटर हैं.