scorecardresearch
 

बाइडेन से अलग कमला की पॉलिसी! नेतन्याहू से मीटिंग के बाद कहा- इजरायल को अपने डिफेंस का पूरा हक

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कमला हैरिस ने कहा, 'मैंने कई बार कहा है, लेकिन इसे दोहराना ज़रूरी है. इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है और वह यह कैसे करता है ये मायने रखता है.

Advertisement
X
कमला हैरिस ने कहा कि इजरायल को अपनी रक्षा का पूरा अधिकार (फाइल फोटो)
कमला हैरिस ने कहा कि इजरायल को अपनी रक्षा का पूरा अधिकार (फाइल फोटो)

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है लेकिन मायने यह रखता है कि वह कैसे करता है. डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से जो बाइडेन के उम्मीदवारी वापस लेने के बाद अब कमला हैरिस इस पद की दौड़ में शामिल हो गई हैं.

Advertisement

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कमला हैरिस ने कहा, 'मैंने कई बार कहा है, लेकिन इसे दोहराना ज़रूरी है. इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है और वह यह कैसे करता है ये मायने रखता है. हमास एक क्रूर आतंकवादी संगठन है. 7 अक्टूबर को हमास ने इस युद्ध की शुरुआत की जब उसने 44 अमेरिकियों सहित 1200 निर्दोषों की हत्या कर दी. हमास ने यौन हिंसा के भयानक कृत्यों को अंजाम दिया और 250 लोगों को बंधक बना लिया. गाजा में बंदी बनाए गए लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं.'

खाद्य असुरक्षा से जूझ रहे लाखों लोग

नेतन्याहू के साथ अपनी मुलाकात के दौरान हैरिस ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ गाजा में मानवीय संकट पर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की, जिसमें कई निर्दोष नागरिकों की मौत भी शामिल है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैंने वहां के गंभीर मानवीय संकट के बारे में अपनी चिंता जाहिर की. 20 लाख से अधिक लोग खाद्य असुरक्षा से जूझ रहे हैं और पांच लाख लोग गंभीर खाद्य असुरक्षा के भयावह स्तर का सामना कर रहे हैं. पिछले 9 महीनों में गाजा में जो हुआ वह विनाशकारी है.' कमला हैरिस ने कहा, 'मृत बच्चों और हताश, भूखे लोगों की तस्वीरें, जो जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. हम इन त्रासदियों से अपना मुंह नहीं फेर सकते. मैं चुप नहीं रहूंगी.'

'इस युद्ध को समाप्त करने का समय आ गया'

हैरिस ने कहा कि युद्धविराम और बंधक समझौते के लिए एक समझौता टेबल पर है. समझौते के पहले चरण में पूर्ण युद्धविराम होगा, जिसमें गाजा के पॉपुलेशन सेंटर्स से इजरायली सेना की वापसी भी शामिल है. दूसरे चरण में, इजरायली सेना पूरी तरह से गाजा से हट जाएगी और इससे इस शत्रुता का स्थायी अंत हो जाएगा.

उन्होंने कहा, 'अब इस युद्ध को समाप्त करने का समय आ गया है. यह इस तरह से समाप्त होगा जहां इजरायल सुरक्षित होगा, सभी बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा और गाजा में फिलिस्तीनियों की तकलीफें समाप्त हो जाएंगी.'

Live TV

Advertisement
Advertisement