अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव खत्म हो गया है और जो बाइडेन की जीत का ऐलान कर दिया गया है. अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति चुनी गईं कमला हैरिस ने सोमवार को ट्वीट कर अमेरिकी लोगों को नया विश्वास दिलाया. कमला ने लिखा कि जो बाइडेन और मेरे कैंपेन के सेंटर में अमेरिका की आत्मा को वापस लाना लक्ष्य था, जिसे हम पूरा करने का काम करेंगे.
कमला हैरिस ने अपने ट्वीट में लिखा कि जो बाइडेन ने जोड़ने वाले और परखे हुए व्यक्ति हैं. जिन्होंने अपनी जिंदगी में कई तरह के अनुभवों का सामना किया है, उनके अनुभव से हमारे देश को मदद मिलेगी.
कमला ने आगे लिखा कि हमारे कैंपेन का मुख्य लक्ष्य एकता ही था. हमने इस देश की आत्मा को वापस लाने के लिए चुनाव लड़ा, जो बाइडेन ऐसे ही नेता हैं और एक ऐसे ही राष्ट्रपति साबित होंगे.
.@JoeBiden centered unity at the heart of our campaign. He pledged to fight to restore the soul of our nation and bring us together. That’s the kind of leader he is—and the kind of president he will be.
— Kamala Harris (@KamalaHarris) November 9, 2020
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा कि मैं बिल्कुल वैसा ही उपराष्ट्रपति बनने की कोशिश करूंगी, जैसा जो बाइडेन ने बराक ओबामा के लिए भूमिका निभाई थी. एक सच्ची, निष्ठावान उपराष्ट्रपति जो हर वक्त अमेरिकी लोगों के लिए सोचे और काम करे.
गौरतलब है कि कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला, अश्वेत और एशियाई मूल की उपराष्ट्रपति हैं. लोग उन्हें फीमेल ओबामा भी कहते हैं, जिनका युवाओं में क्रेज़ है और संघर्ष के बाद इस पद पर पहुंची हैं.
जीत दर्ज करने के बाद कमला हैरिस ने अपनी स्पीच में कहा था कि वो पहली महिला उपराष्ट्रपति हैं, लेकिन वो आखिरी नहीं होंगी. अमेरिकी इतिहास में एक नया रास्ता खुला है जो आगे बढ़ता जाएगा. बता दें कि कमला हैरिस के जो बाइडेन के साथ जुड़ने के बाद डेमोक्रेट्स को बड़ी संख्या में महिला वोटर, एशियाई वोटरों का समर्थन प्राप्त हुआ.