scorecardresearch
 

कंदर्प और रित्विका ने सबसे कम उम्र में बनाया एवरेस्ट चढ़ने का रिकॉर्ड

विश्व की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक सबसे कम उम्र में पहुंचने वाले दो भारतीय भाई-बहन ने रिकॉर्ड बना लिया है. पूर्वोत्तर नेपाल में 5,380 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बेस कैंप पर पांच साल के कंदर्प शर्मा और आठ साल की रित्विका सोमवार को पहुंचे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

विश्व की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक सबसे कम उम्र में पहुंचने वाले दो भारतीय भाई-बहन ने रिकॉर्ड बना लिया है. पूर्वोत्तर नेपाल में 5,380 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बेस कैंप पर पांच साल के कंदर्प शर्मा और आठ साल की रित्विका सोमवार को पहुंचे.

Advertisement

रित्विका ने यहां पत्रकारों से कहा 'आधार शिविर पर पहुंचना मेरे लिए काफी रोमांचक अनुभव था. यहां हमने पहाड़ों से हो रही बर्फबारी को देखा और एवरेस्ट को भी देखा जो हम लोगों से काफी करीब था.' दोनों अपने माता-पिता के साथ 8,848 मीटर चोटी के आधार शिविर पर पहुंचे. कालापत्थर पर पहुंचने के बाद बच्चों ने 'भारत माता की जय' बोला और तिरंगा फहराया.

कंदर्प और रित्विका मध्य प्रदेश में ग्वालियर के लिटिल एंजल्स हाई स्कूल में पढ़ते हैं. दोनों साहसिक खेलों के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं. इतनी ऊंचाई पर चढ़ने वाले वह विश्व के सबसे कम आयु के भाई-बहन हैं.

दोनों बच्चों के पिता भूपेंद्र शर्मा ने कहा 'यह हम लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण था और हम लोगों ने बेहिचक इसे स्वीकार किया.' भारत के 69वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों को सम्मानित किया गया.

Advertisement

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement