पाकिस्तान के कराची शहर में बीते दो वर्षो में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के काम में लगे 250 से अधिक सरकारी सुरक्षाकर्मी मारे गए और कई अन्य कर्मचारी घायल हुए हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को कराची में एक संवाददाता सम्मेलन में अधिकारियों ने कहा कि शहर में पांच सितंबर, 2013 को आतंकवाद और गुंडागर्दी के खिलाफ शुरू किए गए अभियान में 232 पुलिसकर्मियों और 27 सैनिकों की जान गई.
अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक मुश्ताक माहेर ने कहा, 'कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने 282 आतंकवादियों को मार गिराया और 38 अपहरणकर्ताओं एवं चोरों को गिरफ्तार किया. उन्होंने अभियान के दौरान 15,400 हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट, रॉकेट लांचर और हथगोले भी बरामद किए.' प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पद की शपथ लेने के चार माह बाद संघीय सरकार के निर्देशों पर कराची अभियान शुरू किया गया था.