पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को जाहिरा तौर पर पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ को भारत-पाकिस्तान शांति प्रक्रिया को कारगिल दुस्साहस में उलझा देने के लिए जिम्मेदार ठहराया.
परवेज मुशर्रफ का नाम लिए बगैर शरीफ ने कहा कि कारगिल के कारण ही भारत के साथ सुधरते रिश्ते को नुकसान पहुंचा. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) नेता ने लाहौर में आयोजित साउथ एशिया फ्री मीडिया कान्फ्रेंस को संबोधित करने के दौरान उपर्युक्त उल्लेख किया.