कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी वायरल हो गया है जिसमें हिजाब पहनी एक लड़की को घेरकर कुछ लड़के जय श्रीराम के नारे लगाते दिख रहे हैं. पाकिस्तान में भी इस घटना की काफी चर्चा हो रही है. पाकिस्तान के विपक्षी दल मुस्लिम लीग (नवाज) की नेता और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने हिजाब पहनी हुई लड़की का समर्थन किया है.
मरियम नवाज ने ट्विटर पर अपने प्रोफाइल फोटो में वायरल वीडियो में दिखाई दी लड़की मुस्कान की तस्वीर लगाई है जिसमें वो हाथ ऊपर किए अपना प्रतिरोध जता रही हैं और उनके पीछे भीड़ जय श्री राम के नारे लगाती आ रही है. मरियम नवाज ने अपने ट्वीट में बस इतना लिखा, '#NewProfilePic.'
सोशल मीडिया पर मुस्कान का वीडियो मंगलवार से ही खूब वायरल हो रहा है जिस पर पाकिस्तान के बड़े नेताओं ने अपनी टिप्पणी की है. मुस्कान कर्नाटक के मांड्या कॉलेज की छात्रा हैं. मंगलवार को वो बुर्का पहनकर कॉलेज परिसर में दाखिल हुईं.
वो जैसे ही अपनी स्कूटर से उतरकर आगे बढ़ीं, जय श्री राम के नारे लगाती भीड़ ने उन्हें घेर लिया. भीड़ को करीब आता देख मुस्कान डरी नहीं बल्कि उन्होंने भी अल्लाहु-अकबर के नारे लगाए. वायरल वीडियो में कॉलेज प्रशासन को बीच-बचाव करते देखा गया है.
मुस्कान के साथ जो हुआ और कर्नाटक में हिजाब को लेकर जो विवाद चल रहा है, उसे लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत सरकार की आलोचना की है.
उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'मुस्लिम लड़कियों को शिक्षा से वंचित करना उनके मौलिक मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है. किसी को भी इस मौलिक अधिकार से वंचित करना और उन्हें हिजाब पहनने पर आतंकित करना दमनकारी है. दुनिया को ये समझना चाहिए कि ये सब मुसलमानों की घेटो (अल्पसंख्यक समुदाय के लिए बनाई गई तंग बस्ती) में रखने की भारत सरकार की योजना का हिस्सा है.'
वहीं पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद हुसैन ने भी इस मसले को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मोदी के भारत में जो कुछ हो रहा है, वो डराने वाला है. भारत का समाज एक अस्थिर नेतृत्व में तेजी से नीचे गिर रहा है. जैसे दूसरे कपड़ों को पहनने के लिए लोगों को आजादी है. हिजाब पहनना भी
एक व्यक्तिगत चुनाव है.'
कर्नाटक का हिजाब विवाद मुस्लिम छात्राओं के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनकर जाने से जुड़ा है. शिक्षण संस्थान हिजाब पहनी लड़कियों को स्कूल-कॉलेजों में प्रवेश से रोक रहे हैं. कर्नाटक के कई जिलों में ये विवाद छिड़ गया है और विरोधी भगवा स्कार्फ लेकर इसका विरोध भी कर रहे हैं. फिलहाल मामले की सुनवाई कर्नाटक के हाई कोर्ट में चल रही है कि शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनकर जाया जा सकता है या नहीं.