scorecardresearch
 

करतारपुर गुरुद्वारा जा सकेंगे सिख श्रद्धालु, कोरोना के बीच पाकिस्तान ने दी मंजूरी

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की पुण्यतिथि को देखते हुए नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर ने शनिवार को करतारपुर श्राइन सिख श्रद्धालुओं के लिए सितंबर से खोलने का निर्णय लिया है.

Advertisement
X
करतारपुर गुरुद्वारा (फाइल फोटोः पीटीआई)
करतारपुर गुरुद्वारा (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सख्त प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
  • एयरपोर्ट पर होगा रैपिड एंटीजन टेस्ट

कोरोना वायरस की महामारी के कारण दुनियाभर में आस्था के प्रमुख केंद्र धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए ताला लग गया था. अब सामान्य होते हालात के बीच धार्मिक स्थल भी खुलने लगे हैं. सिख श्रद्धालुओं के लिए भी सीमा पार से अच्छी खबर आई है. सिख श्रद्धालु करतारपुर गुरुद्वारे में दर्शन के लिए जा सकेंगे.

Advertisement

पाकिस्तान सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल के साथ सिख श्रद्धालुओं को करतारपुर गुरुद्वारा दर्शन के लिए जाने की इजाजत देने का निर्णय लिया है. जानकारी के मुताबिक 22 सितंबर को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की पुण्यतिथि को देखते हुए नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर ने शनिवार को करतारपुर श्राइन सिख श्रद्धालुओं के लिए सितंबर से खोलने का निर्णय लिया है.

पाकिस्तान ने यह निर्णय ऐसे समय लिया है जब वो कोरोना त्रासदी से जूझ रहा है. करतारपुर गुरुद्वारा जाने वाले श्रद्धालुओं को कड़े कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. गौरतलब है कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के कारण पाकिस्तान ने भारत को 22 मई से 12 अगस्त तक कैटेगरी सी में रखा था. सिख श्रद्धालुओं समेत भारत से पाकिस्तान जाने वालों के लिए स्पेशल अप्रूवल जरूरी था. अब वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को 72 घंटे के अंदर की आरटी पीसीआर रिपोर्ट के साथ पाकिस्तान में प्रवेश की इजाजत सरकार ने दे दी है.

Advertisement

एयरपोर्ट पर भी होगा रैपिड टेस्ट

एयरपोर्ट पर भी रैपिड एंटीजन टेस्ट होगा और रिपोर्ट पॉजिटिव आने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति को पाकिस्तान में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी. पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक एक समय में 300 श्रद्धालुओं को ही अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी. पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए तीन कैटेगरी बनाई गई है.

 

Advertisement
Advertisement