scorecardresearch
 

बोले नवाज शरीफ- कश्मीर को लेकर चौथी बार होगा भारत-PAK युद्ध

पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ ने कहा है कि कश्मीर के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच कभी भी चौथी जंग हो सकती है. उन्होंने इस मामले को जल्द सुलझाने को कहा.

Advertisement
X
नवाज शरीफ
नवाज शरीफ

पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ ने कहा है कि कश्मीर के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच कभी भी चौथी जंग हो सकती है. उन्होंने इस मामले को जल्द सुलझाने को कहा.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा है कि भारत के हिस्से वाले कश्मीर को आज़ाद देखना उनका सपना है और उन्हें आशा है कि यह उनके जीवन काल में पूरा होगा. पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक शरीफ ने कहा कि कश्मीर ऐसा मुद्दा है जिसके कारण ऐटमी हथियारों से लैस दोनों देशों के बीच चौथी जंग हो सकती है. शरीफ पाकिस्तान के कब्जे वाले आज़ाद जम्मू और कश्मीर (एजेके) काउंसिल के बजट सेशन में बोल रहे थे.

लेकिन पाकिस्तानी सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज में इस बात का जिक्र नहीं है. इसमें शरीफ को यह कहते बताया गया है कि कश्मीर मुद्दा जनता की इच्छाओं और संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्तावों के अनुसार ही सुलझाया जाना चाहिए क्योंकि इसके बिना इस क्षेत्र में शांति संभव नहीं है.

बयान में कहा गया है कि प्रधान मंत्री का सपना है कि कब्जे वाला कश्मीर भारत से मुक्त हो और उन्होंने इच्छा जताई कि उनका यह सपना उनके जीवन काल में सच में बदल जाए.

Advertisement

भारत-पाकिस्तान रिश्तों के बारे में शरीप ने कहा कि भारत हथियारों की होड़ में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि हमें भारत के कारण हथियारों की होड़ में शामिल होना पड़ रहा है, अगर हमारे पास विकल्प होता तो हम यह खर्च गरीबी मिटाने और सोशल सेक्टर में सुधार के लिए करते. शरीफ ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर हालात में सुधार पर संतोष जताया.

Advertisement
Advertisement