scorecardresearch
 

जापान में मोदी-ट्रंप में नहीं हुई थी कश्मीर पर बात, इवांका का वीडियो भी सबूत

संसद में इसको लेकर विवाद हुआ, विपक्ष के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सफाई की मांग की गई. लेकिन भारत ने जिसतरह इस मुद्दे पर जवाब दिया है उससे अमेरिका बैकफुट पर है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Advertisement

कश्मीर विवाद पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने भारत में राजनीतिक हलचल को बढ़ा दिया है. संसद में इसको लेकर विवाद हुआ, विपक्ष के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सफाई की मांग की गई. लेकिन भारत ने जिस तरह इस मुद्दे पर जवाब दिया है उससे अमेरिका बैकफुट पर है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप जिस मुलाकात का जिक्र कर रहे हैं, सूत्रों की मानें तो जापान के ओसाका की उस मुलाकात में कश्मीर मुद्दे पर कोई बात ही नहीं हुई थी.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में दो हफ्ते पहले की मुलाकात का जिक्र किया यानी जापान के ओसाका में जो जी-20 समिट हुआ उस दौरान ट्रंप-मोदी में जो बात हुई उसमें कश्मीर का जिक्र हुआ था. लेकिन सूत्रों की मानें तो ओसाका की मुलाकात में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं, ये बात दोनों तरफ से कही जा रही है.

Advertisement

अमेरिका और भारत के सूत्रों का दावा है कि ओसाका में कश्मीर मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई थी. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने जो इमरान खान के सामने कहा है, वह दावा गलत हो सकता है.

अगर ओसाका में हुई मुलाकात की बात करें, तो उस राउंडअप मीटिंग की एक जानकारी डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने वीडियो जारी कर दी थी. इवांका ट्रंप ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 5G, राष्ट्रीय सुरक्षा, ट्रेड और ईरान को लेकर चर्चा हुई. गौरतलब है कि उस वक्त भारत और अमेरिका में टैरिफ वॉर चल रही थी और वही बैठक का एजेंडा भी रहा था.

इवांका ट्रंप व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की एडवाइज़र भी हैं... उनका वीडियो आप यहां देख सकते हैं.

 

अगर बात भारत के जवाब की करें तो विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद के दोनों सदनों में बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी कोई पेशकश अमेरिका के सामने नहीं की है, जिसमें कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की बात कही गई हो. विदेश मंत्री ने कहा कि कश्मीर मसला भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मुद्दा है.

Advertisement

बता दें कि सोमवार रात डोनाल्ड ट्रंप के बयान आने के बाद विपक्ष भारत सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग की है. तो वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी ट्वीट कर इस पर टिप्पणी की.

उन्होंने लिखा कि भारत सरकार ने भले ही डोनाल्ड ट्रंप के दावे को ठुकरा दिया हो, लेकिन इसके बाद इस मसले पर पॉलिसी चेंज हो सकता है. भले ही अमेरिका का कोई मसला सुलझाने का रिकॉर्ड अच्छा ना रहा हो, लेकिन उम्मीद है कि दोनों देश अब इस मुद्दे को सुलझाने की बात करेंगे.

Advertisement
Advertisement