scorecardresearch
 

कश्मीर पर PAK ने सार्क देशों से की मध्यस्थता की मांग, श्रीलंका ने ठुकराया ऑफर

कश्मीर मसले पर पाकिस्तान ने एक बार फिर बाकी देशों के सामने दुखड़ा रोना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान ने श्रीलंका से कश्मीर पर सहयोग और सार्क देशों की मध्यस्थता की मांग की थी. इसे श्रीलंका ने ठुकरा दिया है. यह खुलासा खुद पाकिस्तानी राजदूत रहे हुसैन हक्कानी ने किया.

Advertisement
X
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो-IANS)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो-IANS)

Advertisement

कश्मीर मसले पर पाकिस्तान ने एक बार फिर बाकी देशों के सामने दुखड़ा रोना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान ने श्रीलंका से कश्मीर पर सहयोग और सार्क देशों की मध्यस्थता की मांग की थी. इसे श्रीलंका ने ठुकरा दिया है. यह खुलासा खुद पाकिस्तानी राजदूत रहे हुसैन हक्कानी ने किया.

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त मेजर जनरल शाहिद अहमद हशमत ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से मुलाकात कर कश्मीर के हालात पर चर्चा की.

इसके बाद पाक ने दावा किया है कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश की है. हालांकि, सिरिसेना ने इस बात से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने पाक उच्चायुक्त से मुलाकात के बाद कश्मीर मामले में कुछ भी बोलने से भी इनकार कर दिया.

राष्ट्रपति भवन ने बयान में कहा है कि सिरिसेना ने पाक उच्चायुक्त को बात करने के लिए बुलाया था. उन्होंने कहा कि श्रीलंका सिर्फ क्षेत्रिए स्तर पर इस मुद्दे को सुलझाने की बात कर रहा था, क्योंकि दोनों देश के बीच अच्छे रिश्ते हैं. वे नहीं चाहते कि रिश्ते और खराब हो जाएं.

Advertisement

कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान को लगातार मात खानी पड़ रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हालांकि इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की अपील की है. हालांकि अमेरिका ने कहा कि अगर दोनों देश भारत और पाकिस्तान कहेंगे, तभी ट्रंप मध्यस्थता की कोशिश करेंगे.

अमेरिका ने कहा कि हम कश्मीर मसले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.26 अगस्त को डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात होगी. इससे पहले अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कश्मीर के हालात पर हम बारीकी से नजर रख रहे हैं. हम दोनों से शांति और संयम बरतने की सलाह भी दे रहे हैं. इस हफ्ते ट्रंप और मोदी की मुलाकात में कश्मीर का मसला उठ सकता है.

Advertisement
Advertisement