कश्मीर मसले पर पाकिस्तान ने एक बार फिर बाकी देशों के सामने दुखड़ा रोना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान ने श्रीलंका से कश्मीर पर सहयोग और सार्क देशों की मध्यस्थता की मांग की थी. इसे श्रीलंका ने ठुकरा दिया है. यह खुलासा खुद पाकिस्तानी राजदूत रहे हुसैन हक्कानी ने किया.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त मेजर जनरल शाहिद अहमद हशमत ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से मुलाकात कर कश्मीर के हालात पर चर्चा की.
इसके बाद पाक ने दावा किया है कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश की है. हालांकि, सिरिसेना ने इस बात से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने पाक उच्चायुक्त से मुलाकात के बाद कश्मीर मामले में कुछ भी बोलने से भी इनकार कर दिया.Pakistan High Commission in Sri Lanka says Sri Lankan President supports Pakistan on Kashmir & offered mediation thru SAARC. Sri Lankan President’s office says he didn’t. 🤔 pic.twitter.com/UshK8Ojj1H
— Husain Haqqani (@husainhaqqani) August 22, 2019
राष्ट्रपति भवन ने बयान में कहा है कि सिरिसेना ने पाक उच्चायुक्त को बात करने के लिए बुलाया था. उन्होंने कहा कि श्रीलंका सिर्फ क्षेत्रिए स्तर पर इस मुद्दे को सुलझाने की बात कर रहा था, क्योंकि दोनों देश के बीच अच्छे रिश्ते हैं. वे नहीं चाहते कि रिश्ते और खराब हो जाएं.
कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान को लगातार मात खानी पड़ रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हालांकि इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की अपील की है. हालांकि अमेरिका ने कहा कि अगर दोनों देश भारत और पाकिस्तान कहेंगे, तभी ट्रंप मध्यस्थता की कोशिश करेंगे.
अमेरिका ने कहा कि हम कश्मीर मसले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.26 अगस्त को डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात होगी. इससे पहले अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कश्मीर के हालात पर हम बारीकी से नजर रख रहे हैं. हम दोनों से शांति और संयम बरतने की सलाह भी दे रहे हैं. इस हफ्ते ट्रंप और मोदी की मुलाकात में कश्मीर का मसला उठ सकता है.