कजाकिस्तान के बस्टोब की रहने वाली 14 साल की Alua Asetkyzy Abzalbek अपने स्मार्टफोन पर गाना सुन रही थी. सोने से पहले उसने स्मार्टफोन को चार्जिंग में लगाया और तकिए के नीचे रख दिया.
पुलिस ने कहा कि उसने अपने स्मार्टफोन को पावर सॉकेट में प्लग किया गया था और सो गई. अचानक धमाका हुआ. धमाके के कारण उसे सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस की ही तरह फोरेंसिक विशेषज्ञों ने कहा कि सुबह मोबाइल में धमका हुआ था. इस धमाके में छात्रा के सिर पर गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई. हालांकि, स्मार्टफोन की कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.