scorecardresearch
 

टूटी सीटें, बिखरा सामान, खुद को घसीटते लोग... अजरबैजान प्लेन सर्वाइवर ने बनाया केबिन के भीतर का Video

यह हादसा प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हुआ. लैंडिंग के वक्त विमान में आग लग गई और ये दो हिस्सों में टूट गया था. यह मंजर इतना खौफनाक था कि हादसे के बाद काफी दूर तक यात्रियों के शव बिखरे नजर आए. घायल मदद के लिए चिल्लाते नजर आए. 

Advertisement
X
क्रैश से ठीक पहले प्लेन के अंदर का मंजर
क्रैश से ठीक पहले प्लेन के अंदर का मंजर

कजाकिस्तान में बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस का पैसेंजर प्लेन क्रैश हुआ था. इस घटना में 38 लोग मारे गए हैं जबकि 29 लोग बचने में कामयाब रहे. इस भयावह हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो एक सर्वाइवर यात्री का है.

Advertisement

विमान में सवार एक शख्स ने इस हादसे के बाद के मंजर को फोन से रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो में केबिन के अंदर की बुरी हालत देखी जा सकती है. कई लोग विमान में यहां-वहां खुद को घसीटते नजर आ रहे हैं. विमान के अंदर के विजुअल में नजर आ रहा है कि सीटें पूरी तरह से टूट गई हैं, सारा सामान यहां-वहां फैला हुआ है. 

घटना के एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान में प्लेन आग को बुझाया जा रहा है. आग बुझने के बाद कुछ लोग प्लेन से बाहर निकल रहे हैं, जो पूरी तरह से बदहवास हैं. रेस्क्यू टीम विमान में फंसे दूसरे यात्रियों को वहां से निकालती दिखती है. 

बता दें कि यह हादसा प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हुआ. लैंडिंग के वक्त विमान में आग लग गई और ये दो हिस्सों में टूट गया था. यह मंजर इतना खौफनाक था कि हादसे के बाद काफी दूर तक यात्रियों के शव बिखरे नजर आए. घायल मदद के लिए चिल्लाते नजर आए. 

Advertisement

मालूम हो कि अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट एम्ब्रेयर E190AR ने बाकू एयरपोर्ट से स्थानीय समयानुसार 6.28 बजे उड़ान भरी थी. प्लेन को लगभग घंटेभर की उड़ान के बाद रूस के चेचन्या के ग्रोन्जी एयरपोर्ट पर लैंड करना था. हालांकि, उड़ान के कुछ देर बाद ही इसकी टक्कर एक पक्षी से हो गई. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विमान को पानी में तैरती मछलियों की तरह हवा में ही ऊपर-नीचे जाते देखा गया. फ्लाइट ट्रैकिंग साइट्स ने विमान के मूवमेंट का मैप भी जारी किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह विमान ने हवा में अपना नियंत्रण खो दिया था.

बताया जा रहा है कि विमान में 67 यात्री सवार थे, जिसमें 42 यात्री की मौत हो गई, और 25 यात्री बच गए. प्लेन में सवार  यात्रियों में 37 अजरबैजानी नागरिक, 16 रूसी नागरिक, 6 कजाख नागरिक और 3 किर्गिज नागरिक शामिल थे. विमान में पांच क्रू-मेंबर थे, जिनकी मौत हो गई, जिनमें दोनों पायलट भी शामिल हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement