कजाखस्तान में एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 27 लोगों की मौत हो गई.
कजाखस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी ने एक बयान में बताया कि उजबेकिस्तान सीमा के निकट शयमकेंत शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 12 बजकर 55 मिनट पर एन-72 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक बयान में बताया गया है कि मारे गये लोगों में चालक दल के सात सदस्य और 20 जवान शामिल हैं.